facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

कोविड के बाद से हर दूसरा व्यक्ति कर रहा अधिक निवेश

Last Updated- December 13, 2022 | 10:41 AM IST
investment

शहरी भारत में रहने वाले प्रत्येक दूसरे व्यक्ति ने अपने निवेश की रकम बढ़ा दी है। एक सर्वे के अनुसार, लोग मार्च 2020 के बाद से अधिक निवेश करना शुरू कर दिए हैं। कोविड महामारी ने लोगों को निवेश करने और अधिक पैसे बचाने को लेकर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। अन्य मुख्य कारणों में यह भी है कि लोगों ने इस बात पर अधिक विश्वास करना शुरू कर दिया है कि अधिक इक्विटी निवेश से बेहतर रिटर्न मिल जाता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, निवेश प्रक्रिया में आसानी और कमाई में इजाफे से भी लोग निवेश करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

डीएसपी म्युचुअल फंड (एमएफ) और यूगोव के सर्वे से यह पता चलता है कि 45 फीसदी से अधिक लोगों ने अपना निवेश बढ़ाया है, वहीं 23 फीसदी लोगों ने वेतन में कटौती, जोखिम लेने की क्षमता में गिरावट या व्यवसाय और नौकरी में अनिश्चितता के कारण निवेश कम कर दिया है।

डीएसपी एमएफ के अनुसार इस सर्वे में 10 शहरों के लगभग 4,600 निवेशकों ने हिस्सा लिया।

इस सर्वे में यह पाया गया कि अधिकतर महिलाएं निवेश के मामले में दूसरों पर निर्भर हैं। सर्वे के मुताबिक, लगभग दो-तिहाई या करीब 65 फीसदी पुरुष निवेश करने का निर्णय स्वेच्छा से लेते हैं, जबकि इस मामले में महिलाओं की संख्या 44 फीसदी ही है। यहां तक कि 67 फीसदी महिलाएं अपने पति से पूछकर ही कोई वित्तीय निर्णय लेती हैं, जबकि पुरुषों की बात की जाए तो 48 फीसदी लोगों ने ही कोई वित्तीय निवेश करने से पहले अपनी पत्नी से सलाह ली है।

सर्वे में दोनों के निवेश करने के लक्ष्य को भी लेकर डेटा जुटाया गया, जिससे पता चलता है कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा निवेश करने का लक्ष्य समान ही है। दोनों जीवन जीने के तरीके, रिटायरमेंट के बाद पर्याप्त बचत और अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर निवेश करना चाहते हैं। हालांकि बच्चों की शिक्षा के मामले में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक बचत करना चाहती हैं।

सर्वे के मुताबिक, 45 फीसदी महिलाओं की प्राथमिकता की सूची में बच्चों की शिक्षा थी, जबकि पुरुषों की संख्या मात्र 40 फीसदी ही थी। 38 फीसदी पुरुषों ने कर्ज मुक्त जीवन जीने की इच्छा जताई जबकि महिलाओं की संख्या इसके लिए 33 फीसदी थी। अपना व्यवसाय शुरू करने के मामले में 26 फीसदी पुरुष और 23 फीसदी महिलाओं ने इच्छा दिखाई।

First Published - December 13, 2022 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट