facebookmetapixel
Gemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरू

Enser Communications IPO: एक और आईपीओ में निवेश का मौका, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

आईपीओ लॉन्चिंग में कुल 16.17 करोड़ रुपए का इश्यू शामिल है। इसमें 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले कुल 23.1 लाख नए शेयर की पेशकश की गई है।

Last Updated- March 16, 2024 | 9:53 AM IST
IPO

इस साल भी आईपीओ बाजार में खूब हलचल देखी जा रही है। साल की शुरुआत से लेकर अभी तक कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं। इसी क्रम में एक और कंपनी भी है, जो लोग आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए इस समय मौका है। Enser Communications का आईपीओ लॉन्च हो चुका है।

कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को खुला है, और इसमें निवेश के लिए 19 मार्च तक का समय है। हालांकि आईपीओ को निवेशकों से अभी तक कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। शुक्रवार को आईपीओ खुलने के बाद दोपहर करीब 1 बजे तक इश्यू को केवल 0.32 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था।

प्राइस बैंड
बता दें, आईपीओ लॉन्चिंग में कुल 16.17 करोड़ रुपए का इश्यू शामिल है। इसमें 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले कुल 23.1 लाख नए शेयर की पेशकश की गई है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड है। जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- Popular Vehicles IPO : आज हो सकता है अलॉटमेंट, शेयर मिला या नहीं…ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

कंपनी के प्रमोटर

हरिहर सुब्रमण्यम अय्यर, रजनीश ओमप्रकाश सरना, गायत्री रजनीश सरना और सिंधु ससीधरन नायर Enser Communications के प्रमोटर हैं। जबकि यश रजनीश सरना कंपनी के प्रमोटर ग्रुप हैं।

वित्तीय सेहत

पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी का टोटल रेवेन्यू 18.16 करोड़ रुपए था। इसके अलावा अगर कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) की बात करें तो पिछले साल 30 सिंतबर को खत्म हुए पीरियड में यह 2.14 करोड़ रुपए था।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 16, 2024 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट