facebookmetapixel
Editorial: कर विवादों का हो शीघ्र समाधानएआई को लेकर निवेश की वैश्विक होड़, लेकिन जीडीपी में बढ़ोतरी अभी केवल अनुमाननिजी निवेश में सुस्ती, कारोबारी जगत का उत्साह बढ़ाना जरूरीIOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफा

म्युचुअल फंड इकाई का अल्पांश हिस्सा बेच सकती है Edelweiss, अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर फोकस

एडलवाइस फंड भारत में 13वां सबसे बड़ा फंड हाउस है और इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये हैं।

Last Updated- November 25, 2024 | 10:29 PM IST
Investment in equity mutual funds decreased in November, but AUM crossed Rs 68 lakh crore for the first time! नवंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन AUM पहली बार 68 लाख करोड़ के पार!

एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज अपनी म्युचुअल फंड इकाई की अल्पांश हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। कंपनी ने एक निवेश बैंकर की सेवाओं के साथ इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडलवाइस फंड भारत में 13वां सबसे बड़ा फंड हाउस है और इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये हैं।

एडलवाइस म्युचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राधिका गुप्ता ने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को और मजबूत बनाने के लिए हम अल्पांश रणनीतिक साझेदारों की संभावना तलाश रहे हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वैल्यू और विजन में मजबूत तालमेल हो।

कंपनी की योजना एडलवाइस म्युचुअल फंड और अन्य कारोबारों को आगामी वर्षों में एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध कराने की भी है। एडलवाइस फाइनैंशियल विविध कारोबारों वाली वित्तीय सेवा कंपनी है जिसकी क्रेडिट, ऐसेट मैनेजमेंट, ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन और बीमा क्षेत्र में सहायक कंपनियां हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एडलवाइस फाइनैंशियल अपने म्युचुअल फंड कारोबार का मूल्यांकन 70-80 करोड़ डॉलर कर रही है। एडलवाइस म्युचुअल फंड का कर बाद लाभ वित्त वर्ष 24 में 38 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 23 के 18 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.1 गुना ज्यादा है। कंपनी का राजस्व 32 फीसदी बढ़कर 157 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पहले इसी अवधि में 119 करोड़ रुपये रहा था।

फंड की ज्यादातर एयूएम भारत बॉन्ड ईटीएफ यानी डेट में है जो काफी बड़ा हिस्सा है। हालांकि साल 2023 में डेट फंड के कराधान में बदलाव के बाद फंड अपने एयूएम में इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं की हिस्सेदारी बढ़ा रहा है। वित्त वर्ष 23 के आखिर में डेट फंड की हिस्सेदारी 74 फीसदी थी, जो मार्च 2024 में घटकर 65 फीसदी रह गई।

इक्विटी और हाइब्रिड पर ध्यान केंद्रित करने से फंड को एक साल में अपने एसआईपी खातों का आकार 35 फीसदी बढ़ाकर 234 करोड़ रुपये पर पहुंचाने में मदद मिली। एसआईपी खाते 51 फीसदी बढ़कर 6,00,000 से अधिक हो गए। हाल के वर्षों में म्युचुअल फंड के क्षेत्र में कई नई कंपनियां उतरी हैं। मजबूत वृद्धि के बीड विलय-अधिग्रहण भी हुए हैं। हालांकि ये सौदे पूर्ण अधिग्रहण या बहुलांश हिस्सेदारी बिक्री से संबंधित रहे हैं। हाल में इंडसइंड होल्डिंग्स ने इन्वेस्को एएमसी के 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है।

उद्योग प्राथमिक बाजार से भी दूर रहा है। 45 परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) में से सिर्फ चार ने ही अपने म्युचुअल फंड कारोबार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध कराया है। आखिरी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम साल 2021 में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का आया था।

First Published - November 25, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट