एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज की वैकल्पिक निवेश इकाई ईएएए इंडिया ऑल्टरनेटिव्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए बाजार नियामक सेबी के पास एक बार फिर से विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराने की योजना बनाई है।
बाजार नियामक ने ईएएए के 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ आवेदन 27 मार्च को लौटा दिए थे। ईएएए देश की पहली शुद्ध रूप से वैकल्पिक निवेश प्रबंधक है, जिसने सूचीबद्धता के लिए विवरणिका का मसौदा जमा कराया था। फर्म ने दिसंबर 2024 में आईपीओ आवेदन जमा कराया था, जो पूरी ओएफएस था। राजस्व को लेकर पारस्परिक पुनर्वर्गीकरण पर ऑब्जर्वेशन के बाद सेबी ने डीआरएचपी लौटा दिया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ईएएए अपने डीआरएचपी को दोबारा जमा कराने के लिए अपने सलाहकारों के साथ जरूरी बदलाव पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा, ऐसे पुनर्वर्गीकरण से कंपी के कुल राजस्व व लाभ पर कोई असर नहीं होगा, जिसका खुलासा डीआरएचपी में किया गया है।