शुक्रवार को वाल स्ट्रीट के बाजार उछाल के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 65 अंकों की तेजी के साथ 8630 के स्तर पर बंद हुआ और नैसडैक 33 अंक चढ़कर 1541 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक करीबन 6 फीसदी की तेजी के साथ 67.96 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और एमटीएनएल करीबन 5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 17.73 डॉलर व 3.31 डॉलर पर बंद हुए।
सत्यम और पटनी कम्प्युटर्स साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 12.66 डॉलर व 5.82 डॉलर पर बंद हुए। साथ ही स्टरलाइट, डॉ रेड्डीज और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 2-2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
