facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

डीएलएफ करेगी शेयरों की पुनर्खरीद

Last Updated- December 07, 2022 | 10:42 AM IST

देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने 2.2 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) करेगी।


कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह 600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाजार से अगले 12 महीनों में इन शेयरों की खरीद करेगी, जिस पर 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शेयरों की पुनर्खरीद से कंपनी के प्रवर्तकों के पास कुल 89.4 फीसदी शेयर हो जाएंगे।

वर्तमान में प्रवर्तकों के पास कंपनी के 88.2 फीसदी शेयर हैं। दिल्ली स्थित डीएलएफ कंपनी ने बताया कि पुनर्खरीद के लिए रकम अंदरुनी स्रोतों से जुटाई जाएगी। ऐंजल ब्रोकिंग के विश्लेषक शैलेश कनानी ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि कंपनी 700 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पुनर्खरीद की घोषणा करेगी, क्योंकि एक साल पहले जब यह सूचीबद्ध हुई थी, तब इसके शेयरों की कीमत 570 रुपये थी। लेकिन पुनर्खरीद के लिए 600 रुपये प्रति शेयर की घोषणा उत्साहजनक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी को पुनर्खरीद की घोषणा इसलिए करनी पड़ी क्योंकि पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में 63 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यही वजह है कि वह निवेशकों में अपनी साख बचाने के लिए ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई है। कंपनी ने दो जुलाई को जब पुनर्खरीद की घोषणा की, तब से इसके शेयरों में 6 फीसदी का उछाल आ चुका है।

केजरीवाल रिसर्च ऐंड इन्वेस्टमेंट सर्विस के अरुण केजरीवाल का कहना है शेयरों की पुनर्खरीद से शेयरधारकों को खास फायदा नहीं होने वाला है। हालांकि कुछ विश्लेषकों का मानना है कि पुनर्खरीद की घोषणा से यह पता चलता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ है। रेलिगेयर सिक्यूरिटीज के विश्लेषक सुमन मिमानी ने बताया कि 1100 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद यह दर्शाती है कि कंपनी नकदी की किल्लत का सामना नहीं कर रही है।

First Published - July 11, 2008 | 12:01 AM IST

संबंधित पोस्ट