facebookmetapixel
Pakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!

Q2 में करीब 100% मुनाफे के बावजूद IndiaMart के शेयर 18% गिरे, जानिए वजह

इंडिया मार्ट इंटरमेश ने19 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने तिमाही में अच्छी वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी।

Last Updated- October 21, 2024 | 3:40 PM IST
Gensol Engineering share price

इंडिया मार्ट इंटरमेश के शेयरों में सोमवार को बीएसई पर 18.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे शेयर की कीमत 2,461 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई। यह गिरावट कंपनी द्वारा अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे पेश करने के बाद आई।

दोपहर करीब 03:12 बजे, इंडिया मार्ट इंटरमेश के शेयर 16.76 प्रतिशत गिरकर 2,508.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स उस समय 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,139.70 पर था। इस समय पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 15,193.92 करोड़ रुपये था।

इंडिया मार्ट इंटरमेश ने शनिवार, 19 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने तिमाही में अच्छी वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी, लेकिन इसके पेड ग्राहकों की वृद्धि धीमी रही। सेंटरम ब्रोकिंग के अनुसार, तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) आधार पर केवल 2,000 नए ग्राहक जोड़े गए, जिससे कुल पेड ग्राहकों की संख्या 2,18,000 हो गई, जो केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “पेड यूजर्स की धीमी वृद्धि चिंता का विषय है। पेड ग्राहकों की संख्या में इजाफा धीमा हो गया है और इसमें सुधार आने में कुछ तिमाहियां लग सकती हैं।” इस बीच, समीक्षाधीन तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 135.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 69.4 करोड़ रुपये था, यानी साल-दर-साल (Y-o-Y) आधार पर 94.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इंडिया मार्ट इंटरमेश ने इस तिमाही में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 348 करोड़ रुपये का कुल राजस्व हासिल किया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 295 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि ग्राहकों से मिला कुल कलेक्शन 6 प्रतिशत बढ़कर 356 करोड़ रुपये रहा।

सेंटरम ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयर पर ‘रिड्यूस’ रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस घटाकर 3,098 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,154 रुपये था। वहीं, जेफरीज़ ने इंडिया मार्ट इंटरमेश की रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दिया और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 2,540 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

जेफरीज़ के मुताबिक, कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे तो ठीक रहे, लेकिन ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी धीमी रही, जिससे कंपनी का कलेक्शन सिर्फ 5 प्रतिशत बढ़ा, जो तिमाही का एक बड़ा नकारात्मक पहलू है।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने अपने अनुमान 4-12 प्रतिशत तक घटा दिए हैं, क्योंकि सब्सक्राइबर्स के छोड़ने की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, सब्सक्राइबर्स को बरकरार रखने के लिए भले ही मैनेजमेंट ने कई कदम उठाए हों। लेकिन उसका कुछ खास असर नहीं हुआ है।

दूसरी ओर, जेफरीज़ ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और 3,252 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है, “इंडिया मार्ट अपनी कंपनी को मजबूत करने के लिए निवेश कर रहा है ताकि ग्रोथ के मौके का फायदा उठाया जा सके। इसमें नई बिक्री, सेवा और मार्केटिंग हेड की भूमिका होगी, साथ ही टियर 1 और टियर 2 सप्लायर्स पर ध्यान और गोल्ड और प्लैटिनम सेगमेंट में ARPU बढ़ने से ग्रोथ होगा।”

पिछले एक साल में इंडिया मार्ट के शेयरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स 26 प्रतिशत बढ़ा है।

First Published - October 21, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट