facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

आज बंद होने जा रहा Deepak Builders का IPO, GMP में 30% की बढ़ोतरी, दांव लगाएं या नहीं?

दीपक बिल्डर्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 73 शेयर है।

Last Updated- October 23, 2024 | 1:34 PM IST
Afcons Infrastructure IPO:

Deepak Builders IPO GMP: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी मजबूत बना हुआ है। यह इश्यू सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को खुला था और आज बंद हो रहा है।

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, दीपक बिल्डर्स के अनलिस्टेड शेयर 31 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 203 रुपये पर 30.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Deepak Builders IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

दीपक बिल्डर्स आईपीओ को अब तक निवेशकों से अच्छी मांग मिल रही है, जिसमें 13,57,18,169 शेयरों की बोली लगी है, जबकि पेश किए गए शेयरों की संख्या 89,67,061 है, जिसके चलते बुधवार सुबह 10:36 बजे तक यह 15.14 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने दीपक बिल्डर्स के आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है। उन्होंने 24.34 सब्सक्राइब किया। इसके बाद खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने 19.21 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 1.10 गुना सब्सक्राइब किया।

Deepak Builders IPO की डिटेल

दीपक बिल्डर्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 73 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को एक लॉट या 73 शेयरों की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,819 रुपये की आवश्यकता होगी।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को फाइनल होने की उम्मीद है, और कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को आवंटियों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे।

दीपक बिल्डर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 28 अक्टूबर 2024, सोमवार को लिस्ट होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज दीपक बिल्डर्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

Also read: Waaree Energies IPO Day 3: पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, GMP से मिल रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत 

Deepak Builders IPO में निवेश करना लाभदायक है?

कंपनी को आनंद राठी रिसर्च टीम और स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट सहित कई ब्रोकर्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। विश्लेषकों ने दीपक बिल्डर्स आईपीओ के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया है।

क्या करती है दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया की स्थापना 2017 में हुई थी, यह एक निर्माण कंपनी है जो प्रशासनिक, संस्थागत, औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। इसका व्यवसाय तीन प्रमुख क्षेत्रों- निर्माण परियोजनाएं, बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, और उत्पाद बिक्री- में संचालित होता है।

First Published - October 23, 2024 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट