Deepak Builders IPO GMP: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन भी मजबूत बना हुआ है। यह इश्यू सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को खुला था और आज बंद हो रहा है।
ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, दीपक बिल्डर्स के अनलिस्टेड शेयर 31 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 203 रुपये पर 30.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
दीपक बिल्डर्स आईपीओ को अब तक निवेशकों से अच्छी मांग मिल रही है, जिसमें 13,57,18,169 शेयरों की बोली लगी है, जबकि पेश किए गए शेयरों की संख्या 89,67,061 है, जिसके चलते बुधवार सुबह 10:36 बजे तक यह 15.14 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने दीपक बिल्डर्स के आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है। उन्होंने 24.34 सब्सक्राइब किया। इसके बाद खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने 19.21 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 1.10 गुना सब्सक्राइब किया।
दीपक बिल्डर्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 73 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को एक लॉट या 73 शेयरों की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,819 रुपये की आवश्यकता होगी।
सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को फाइनल होने की उम्मीद है, और कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को आवंटियों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे।
दीपक बिल्डर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 28 अक्टूबर 2024, सोमवार को लिस्ट होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज दीपक बिल्डर्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
Also read: Waaree Energies IPO Day 3: पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, GMP से मिल रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत
कंपनी को आनंद राठी रिसर्च टीम और स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट सहित कई ब्रोकर्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। विश्लेषकों ने दीपक बिल्डर्स आईपीओ के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया है।
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया की स्थापना 2017 में हुई थी, यह एक निर्माण कंपनी है जो प्रशासनिक, संस्थागत, औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। इसका व्यवसाय तीन प्रमुख क्षेत्रों- निर्माण परियोजनाएं, बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, और उत्पाद बिक्री- में संचालित होता है।