facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Waaree Energies IPO Day 3: पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, GMP से मिल रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत  

Waaree Energies IPO Day 3: आईपीओ में बोली के दूसरे दिन, 22 अक्टूबर को मजबूत मांग देखी गई और ऑफर को 8.8 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- October 23, 2024 | 9:33 AM IST
IPO Calendar

Waaree Energies IPO Day 3: निवेशकों के पास सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, वारी एनर्जीज़ के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। इश्यू को दूसरे दिन आठ गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। यह मेनबोर्ड आईपीओ सोमवार, 21 अक्टूबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज यानी बुधवार, 23 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगा। वारी एनर्जीज़ ने बताया कि उसने पहले ही एंकर निवेशकों से 1,276.93 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Waaree Energies का IPO दूसरे दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

वारी एनर्जीज़ के 4,321 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। आईपीओ में बोली के दूसरे दिन, 22 अक्टूबर को मजबूत मांग देखी गई और ऑफर को 8.8 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।

BSE के आंकड़ों के अनुसार, QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.73 गुना बुक हुआ, NIIs (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए आरक्षित हिस्सा सबसे ज्यादा 24.38 गुना बुक हुआ, और रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 6.39 गुना बुक हुआ। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 3.11 गुना बुक हुआ। आईपीओ को मंगलवार को 2,10,79,384 शेयरों के मुकाबले 18,58,11,795 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। पहले दिन, आईपीओ को 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Waaree Energies IPO का GMP दे रहा बाजार में मजबूत लिस्टिंग का संकेत

वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है। ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ में उल्लेखनीय रुचि देखी गई, जहां वारी एनर्जीज़ का GMP, 21 अक्टूबर को आईपीओ लॉन्च से पहले 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया था। हालांकि आज GMP में मामूली गिरावट देखी गई।

Investorgain.com के मुताबिक, आज वारी एनर्जीज़ आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1,375 रुपये है, जो इश्यू प्राइस 1,503 रुपये से 91.48 प्रतिशत ज्यादा है। GMP वारी एनर्जीज़ के शेयरों की बाजार में मजबूत लिस्टिंग की तरफ इशारा कर रहा है। यदि ग्रे मार्केट में मौजूदा रुझान जारी रहता है तो वारी एनर्जीज़ के शेयर 2,878 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते है।

Waaree Energies IPO का प्राइस-बैंड और लॉट साइज

वारी एनर्जीज़ का आईपीओ ताजा और बिक्री के लिए पेश किए गए (OFS) शेयरों का मिश्रण है। आईपीओ के तहत कंपनी 23,952,095 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4,800,000 शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम 9 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Also read: अंबुजा 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी ओरिएंट सीमेंट, इस साल Adani Group का होगा तीसरा अधिग्रहण

Waaree Energies IPO से प्राप्त धन का कहां करेंगी इस्तेमाल?

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग आंशिक रूप से ओडिशा में, 6 GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करेगी, जिसके लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, संगम सोलर वन में निवेश करेगी। वारी एनर्जीज़ शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कब होगी Waaree Energies IPO के शेयरों की लिस्टिंग

वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो 23 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है, और कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे। वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते है।

First Published - October 23, 2024 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट