facebookmetapixel
Stock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार में

सॉवरिन फंडों पर नए रिपोर्टिंग प्रावधानों के लिए विचार

Last Updated- December 07, 2022 | 10:43 AM IST

सॉवरिन वेल्थ फंड में होने वाले निवेश को आकर्षित करने केलिए भारतीय रिजर्व बैंक और प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इस संबंध मे नए डाटा रिपोर्टिंग प्रावधानों पर विचार कर रहा है।


सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों और आरबीआई और सेबी के प्रतिनिधियों के बीच होने वाली उच्चस्तरीय मीटिंग में सॉवरिन फंडों के लिए नए प्रावधानों के निर्माण के लिए विचार विमर्श हो सकता है। इस नए रिपोर्टिंग प्रावधान में इस तरह के फंडों की बेसिक के साथ उनकी परिभाषा का भी उल्लेख किया जाएगा।

हालांकि बैठक की तिथि पर अभी निर्णय होना बाकी है। सॉवरिन वेल्थ फंड सामान्यत: विशेष प्रकार के निवेशकीय विकल्प होते हैं जिसमें राष्ट्रीय बचत को ऊच्च रिटर्न के लिए लगाया जाता है। वे देश जिनके भुगतान का संतुलन ज्यादा है वे अपने फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व को इस तरह के फंडों में परिवर्तित कर सकते हैं। सामान्यत: जिन देशों में इस तरह के फंड बनाए गए हैं वहां करंट एकाउंट की अधिकता है चाहे इसकी वजह विंडफाल हो या सतत करंट एकाउंट। इस तरह के देशों में वाणिज्यिक अधिकता भी होती है।

हालांकि टेमासेक और सिंगापुर गवर्नमेंट इनवेस्टमेंट कारपोरेशन ने भारत में निवेश किया है लेकिन उनके परिचालन के कोई भी आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। वैश्विक दृष्टि से इन फंडों को आकर्षित करने के काफी प्रयास किए जा रहे हैं और कई देशों ने इस तरह के फंडों के परिचालन के लिए प्रावधान भी बना दिए हैं। लेकिन भारत में इस तरह के फंडों के प्रबंधन के लिए कोई प्रावधान उपलब्ध नहीं है। भारत में विदेशी संस्थागत निवेशक सॉवरिन वेल्थ फंड का प्रबंधन कर सकते हैं।

हालांकि पहले भी आरबीआई इन फंडों के परिचालन पर अपना असंतोष व्यक्त कर चुका है लेकिन अब आरबीआई की इच्छा इसके लिए अलग से प्रावधान बनाने की है। यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियों ने गल्फ देशों के इस तरह के फंडों पर सवालिया निशान उठाए हैं। इसके अतिरिक्त जब सॉवरिन वेल्थ फंड को मीटिंग का विषय बनाया गया तो इससे संबंधित कोई भी आंकड़ा नही मिला।

First Published - July 11, 2008 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट