facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

Vodafone Idea FPO: आज से खुला देश का सबसे बड़ा एफपीओ, 4 फीसदी उछले कंपनी के शेयर

एफपीओ के आने के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयर बीएसई पर 4.33 प्रतिशत बढ़कर 13.48 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

Last Updated- April 21, 2024 | 8:40 AM IST
Vodafone-idea share price

नकदी संकट से जूझ रही टेलीकॉम ऑपरेटर के 18,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के शुरू होते ही गुरुवार के कारोबार में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर 4 फीसदी चढ़ गए। आज यानी 18 अप्रैल से शुरू हुए इस एफपीओ में 22 अप्रैल तक रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 10-11 रुपये मूल्य सीमा में तय किया गया है। अगर यह इश्यू कामयाब होता है तो यह देश का सबसे बड़ा FPO होगा।

4 फीसदी से ज्यादा चढ़े शेयर

आज एफपीओ के आने के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयर बीएसई पर 4.33 प्रतिशत बढ़कर 13.48 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। वहीं आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने वोडाफोन आइडिया के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा कि वह अगले तीन सालों में टैरिफ में दो दौर की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें- Adani Group में बढ़ा GQG पार्टनर्स का निवेश, खरीदे 8,300 करोड़ रुपये के शेयर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके बाद कंपनी का कर्ज कम होने की संभावना है जो कि Vi के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है। कंपनी की AGR देनदारी में कमी आने की अच्छी संभावना है, जो वीआई के लिए सकारात्मक है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 5000 करोड़ से अधिक

वोडाफोन आइडिया ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर (प्राइस बैंड के टॉप-एंड) पर 4.9 बिलियन शेयर अलॉट किए हैं। एंकर कैटेगरी में कुल 74 अलग-अलग स्कीम्स में शेयर अलॉट किए गए। अमेरिका की GQG पार्टनर्स ने 1,347 करोड़ रुपये मूल्य का सब्सक्रिप्शन लिया जो कि एंकर कैटेगरी का करीब एक चौथाई हिस्सा है। इसके अलावा अन्य बड़े ग्राहक Fidelity, Stichting, Redwheel, Motilal Oswal Mutual Fund और Troo Capital रहे।

ये भी पढ़ें- भारत में Daimler ला रही पहला ई-ट्रक, ‘eCanter’ छह से 12 महीने में बाजार में रखेगा कदम

बता दें, मोबाइल ऑपरेटर पिछले आठ वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा है और वित्त वर्ष 2022-23 में 29,371 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,251 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया गया है। इसकी तुलना में, अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि (9MFY24) के दौरान इसने 23,563 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,681 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया।

First Published - April 18, 2024 | 1:22 PM IST

संबंधित पोस्ट