facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Closing Bell: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 455 अंक टूटा, Nifty 22,000 के नीचे आया

Stock Market: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- April 18, 2024 | 6:40 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market: शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज BSE सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए। कुछ चुनिंदा आईटी शेयरों में तेजी देखी गई जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लगातार पलायन की चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की मगर सत्र के दूसरे हाफ में बिकवाली के दबाव में अपनी सारी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स में आज 72,365.67 और 73,473.05 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,961.70 और 22,326.50 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: HDFC Life Q4 FY24 results: बीमा कंपनी ने दर्ज किया 15 फीसदी नेट मुनाफा, प्रीमियम आय हुई 63 हजार करोड़ रुपये

Top Losers

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से नेस्ले में सर्वाधिक तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कम विकसित देशों में अधिक चीनी की मौजूदगी वाले शिशु दूध उत्पादों की बिक्री करने की खबरें आने से नेस्ले के शेयर टूट गए। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी गिरकर बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीद घटने से प्रभावित कारोबारी धारणा ने घरेलू सूचकांकों को दबाव में ला दिया। निवेशक आगे की दिशा के लिए चौथी तिमाही के नतीजों पर करीबी निगाह रखेंगे।”

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

मंगलवार (16 अप्रैल) को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 456.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 124.60 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.90 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार, 17 अप्रैल को बाजार रामनवमी के अवसर पर बंद थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 18, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट