Stock Market: शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज BSE सेंसेक्स 455 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 152 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए। कुछ चुनिंदा आईटी शेयरों में तेजी देखी गई जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लगातार पलायन की चिंताओं ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की मगर सत्र के दूसरे हाफ में बिकवाली के दबाव में अपनी सारी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स में आज 72,365.67 और 73,473.05 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,961.70 और 22,326.50 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से नेस्ले में सर्वाधिक तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कम विकसित देशों में अधिक चीनी की मौजूदगी वाले शिशु दूध उत्पादों की बिक्री करने की खबरें आने से नेस्ले के शेयर टूट गए। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी गिरकर बंद हुए।
दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीद घटने से प्रभावित कारोबारी धारणा ने घरेलू सूचकांकों को दबाव में ला दिया। निवेशक आगे की दिशा के लिए चौथी तिमाही के नतीजों पर करीबी निगाह रखेंगे।”
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी।
मंगलवार (16 अप्रैल) को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 456.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 124.60 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.90 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार, 17 अप्रैल को बाजार रामनवमी के अवसर पर बंद थे।
(भाषा के इनपुट के साथ)