facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 241 अंक चढ़ा, Nifty 19,500 के पार

Stock Market: IT और मेटल शेयरों में तेजी, विप्रो, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- September 04, 2023 | 4:17 PM IST
Closing Bell: Sensex rises 330 points to 64 thousand, Nifty crosses 19,100

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक रुझानों और IT तथा मेटल शेयरों में निरंतर खरीदारी के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 241 अंकों की बढ़त दर्ज की। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 93 अंको की बढ़त दर्ज की गई।

अमेरिका में निराशाजनक नौकरियों के आंकड़ों के बाद इस महीने के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी पर रोक की उम्मीद मजबूत होने के बाद ग्लोबल लेवल पर सेंटीमेंट पॉजीटिव हो गया।

शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच, S&P BSE सेंसेक्स 65,286 के निचले स्तर तक फिसल गया और 101 अंक नीचे आ गया। हालांकि, इसके बाद BSE बेंचमार्क ने अच्छी रिकवरी की और लाभ में वापस आ गया और दिन के निचले स्तर से 398 अंक ऊपर 65,684 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 240.98 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,683.91 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,285.56 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 93.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,528.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,545.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,432.85 तक आया।

Also read: Nazara Technologies में 100 करोड़ का निवेश करेंगे निखिल कामत, खबर आते ही 10 % दौड़ा कंपनी का शेयर

IT और मेटल शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा विप्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 4.34 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा NTPC, इंफोसिस, पावर ग्रिड, TCS, SBI, HDFC बैंक, L&T, JSW स्टील भी लाभ में रहे।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, एक्सिस बैंक, ITC, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान M&M के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.97 फीसदी तक गिर गए।

First Published - September 4, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट