facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

Nazara Technologies में 100 करोड़ का निवेश करेंगे निखिल कामत, खबर आते ही 10% भागा कंपनी का शेयर

कारोबार समाप्त होने से 15 मिनट पहले नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 9.88 प्रतिशत या 75.05 रुपये की तेजी के साथ 834.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- September 04, 2023 | 5:57 PM IST
Zerodha co-founder Nikhil Kamath

ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) अपनी वृद्धि और कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की चार सितंबर को हुई बैठक में नजारा ने कामत एसोसिएट्स (Kamat Associates) और एनकेस्क्वायर्ड दोनों को 7,00,280 तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये शेयर 99.99 करोड़ रुपये में जारी किए जाएंगे।

नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीश मित्तरसेन ने बयान में कहा , ‘‘निखिल कामत भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक हैं और यह कोष जुटाना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में एक विविध गेमिंग मंच का निर्माण करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कोष जुटाने के अलावा उनका निवेश नजारा के प्रति विश्वास को दर्शाता है।’’

कामत एसोसिएट्स एवं एनकेस्क्वायर्ड के साझेदार निखिल कामत ने कहा, ‘‘भारत में गेमिंग क्षेत्र आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि को तैयार है और नजारा ने एक विविध, लाभदायक गेमिंग मंच बनाया है जो आने वाले वर्षों में कई अवसरों का लाभ उठाने के लिए उपयुक्त है। हम नीतीश और उनके दल के साथ नजारा को लेकर उनकी महत्वकांक्षाएं को पूरी करने के लिए तत्पर हैं।’’

करीब 10 प्रतिशत उछला नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Share) में निवेश की खबर आते ही कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया और देखते ही देखते 11 प्रतिशत तक चढ़ गया। सोमवार का कारोबार समाप्त होने से 15 मिनट पहले नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 9.88 प्रतिशत या 75.05 रुपये की तेजी के साथ 834.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - September 4, 2023 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट