facebookmetapixel
GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डर

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट जारी! Sensex 523 अंक लुढ़का, Nifty 21,616 पर बंद

Stock Market Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.76 प्रतिशत या 166.45 अंक की गिरावट लेकर 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- February 12, 2024 | 5:37 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market Today: एशियाई बाजारों के अवकाश के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली और जनवरी के मुद्रास्फीति डेटा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex Today) आज मजबूती के साथ 71,722.31 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक मजबूती को बरकरार नहीं रख सका और कुछ ही देर बाद लाल निशान में चला गया। अंत में सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत या 523.00 अंक गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.76 प्रतिशत या 166.45 अंक की गिरावट लेकर 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ।

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी-50 के 34 घटकों ने नुकसान के साथ बंद किया।

Top Gainers

विप्रो, एचसीएल टेक (HCL Tech) , महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले उन नौ शेयरों में शामिल थे जो बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़कर बंद हुए।

Top Losers

एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

आज 63मून्स, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अवध शुगर, बीएएसएफ, भारत फोर्ज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, केमप्लास्ट सनमार, कोल इंडिया, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगोंडॉक शिपबिल्डर्स और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल समेत एनएचपीसी अपने तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

वैश्विक बाजार से क्या संकेत?

लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) की छुट्टियों के कारण हांगकांग, चीन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया सहित बाजार बंद हैं। ऑस्ट्रेलिया में ASX 200 0.2 प्रतिशत कम पर कारोबार करता दिखा।

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। एसएंडपी 500 0.57 प्रतिशत बढ़कर पहली बार प्रमुख 5,000 स्तर से ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक 1.25 प्रतिशत चढ़ा जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत गिर गया।

बीते शुक्रवार कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex 9 फरवरी को मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।

First Published - February 12, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट