facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

Closing Bell: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सपाट नोट पर बंद, Sensex 99 अंक चढ़ा, Nifty 24,850 के पार

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, NTPC, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- July 30, 2024 | 4:26 PM IST
Stock Market Holiday

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सपाट नोट पर बंद हुए। इस सप्ताह के अंत में यूएस फेड के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है।

30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 99.56 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 81,455.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,230.44 और 81,815.27 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 21.20 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,857.30 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,798.65 और 24,971.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, NTPC, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, HDFC बैंक, JSW स्टील, L&T, इंफोसिस, बजाज फाइनैंस और SBI के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, ITC, HUL, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, रिलायंस, M&M, नेस्ले इंडिया, TCS, ICICI बैंक, कोटक बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और HCL टेक के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Akums Drugs IPO: एकम्स ड्रग्स का खुला IPO; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं, जान लें एक्सपर्ट्स की राय

जियोजित फाइनैंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सपाट बंद हुए। हालांकि, इस सप्ताह आगामी नीतिगत बैठकों में अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) की उदार टिप्पणियों की उम्मीद ने आशावाद को समर्थन दिया है। निवेशक बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान (BoJ) की टिप्पणियों पर भी करीब से नजर रखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड के बढ़ती बेरोजगारी और कम हो रही महंगाई के कारण दरें घटाने की उम्मीद है, जबकि बैंक ऑफ जापान बढ़ती महंगाई के जवाब में दरें बढ़ा सकता है, जिससे बाजार में अस्थिरता आ सकती है।

शुद्ध विक्रेता रहे विदेशी संस्थागत निवेशक

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे, और उन्होंने 2,474.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

पिछले कारोबारी सत्र में भी सपाट नोट पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को FMCG और IT शेयरों में मुनाफावसूली के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के दूसरे सत्र में अपनी बढ़त की गति खो दी और सपाट नोट पर बंद हुए थे।

सेंसेक्स 23.12 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 81,355.84 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 1.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,836.10 पर बंद हुआ था।

First Published - July 30, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट