facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Closing Bell: ऑलटाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, Sensex 269 अंक टूटा, Nifty 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, JSW स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- June 21, 2024 | 5:34 PM IST
Share Market

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को 6 दिन से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर आज ब्रेक लग गया। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी पर आज बिकवाली का दबाव देखा गया। निवेशकों ने वैश्विक बाजारों में मंदी के रुझान के बीच तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं और FMCG शेयरों में बिकवाली की। अब निवेशकों का ध्यान आगामी जीएसटी बैठक पर केंद्रित है, जहां कुछ क्षेत्रों में जीएसटी दरों में बदलाव पर चर्चा चल रही है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 269.03 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 77,209.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,802.00 और 77,808.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 65.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की हल्की गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,501.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,398.20 और 23,667.10 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, JSW स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, HCL टेक, व्रिपो और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और HUL सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे।

Also read: Avanse Financial ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए, वारबर्ग पिंकस का इस NBFC में लगा है पैसा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मॉनसून की धीमी प्रगति पर चिंताओं के बीच घरेलू बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप FMCG सेक्टर का प्रदर्शन कमजोर रहा। उत्तरी भारत में गर्मी के कारण कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी आ रही है। एक्सेंचर के कमजोर रेवेन्यू गाइडेंस के कारण अमेरिकी टेक शेयरों में मुनाफावसूली होने से ग्लोबल बाजार में नरमी रही। इसके विपरीत, घरेलू आईटी शेयरों में खरीदारी में रुचि देखी गई क्योंकि निवेशकों ने कमजोर कमाई को ध्यान में रखा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ था। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,478.93 अंक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.22 प्रतिशत या 51 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,567 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - June 21, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट