facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Closing Bell: ऑलटाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, Sensex 269 अंक टूटा, Nifty 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, JSW स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- June 21, 2024 | 5:34 PM IST
Share Market

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को 6 दिन से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर आज ब्रेक लग गया। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी पर आज बिकवाली का दबाव देखा गया। निवेशकों ने वैश्विक बाजारों में मंदी के रुझान के बीच तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं और FMCG शेयरों में बिकवाली की। अब निवेशकों का ध्यान आगामी जीएसटी बैठक पर केंद्रित है, जहां कुछ क्षेत्रों में जीएसटी दरों में बदलाव पर चर्चा चल रही है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 269.03 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 77,209.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,802.00 और 77,808.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 65.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की हल्की गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,501.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,398.20 और 23,667.10 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, JSW स्टील और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, HCL टेक, व्रिपो और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और HUL सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे।

Also read: Avanse Financial ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए, वारबर्ग पिंकस का इस NBFC में लगा है पैसा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मॉनसून की धीमी प्रगति पर चिंताओं के बीच घरेलू बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप FMCG सेक्टर का प्रदर्शन कमजोर रहा। उत्तरी भारत में गर्मी के कारण कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी आ रही है। एक्सेंचर के कमजोर रेवेन्यू गाइडेंस के कारण अमेरिकी टेक शेयरों में मुनाफावसूली होने से ग्लोबल बाजार में नरमी रही। इसके विपरीत, घरेलू आईटी शेयरों में खरीदारी में रुचि देखी गई क्योंकि निवेशकों ने कमजोर कमाई को ध्यान में रखा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ था। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,478.93 अंक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.22 प्रतिशत या 51 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,567 के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - June 21, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट