facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक, Sensex 809 अंक बढ़ा, आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- December 05, 2024 | 4:09 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों और विदेशी फंड फ्लो के बीच चौतरफा खरीदारी से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि दोपहर में शेयर बाजार में थोड़े समय के लिए गिरावट आई थी।

30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स आज 226.41 अंक की बढ़त पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 82,317.74 की ऊंचाई पर पहुंच गया था। दिन के दौरान यह इंडेक्स 80,467.37 के निचला स्तर पर भी आया। हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 81,765.86 बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 24,708.40 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,295.55 और 24,857.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, HUL, पावर ग्रिड, M&M, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा स्टील, L&T, एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। NTPC में 0.98, एशियन पेंट्स में 0.30 और इंडसइंड बैंक में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई।

Nifty IT इंडेक्स ने मचाया धमाल, 1.95 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा हरियाली देखी गई। निफ्टी 50 के 41 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। केवल 9 शेयरों में गिरावट आई। आईटी शेयरों ने बाजार में धमाल मचाया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री ने प्रमुख योगदान दिया। इस इंडेक्स ने इंट्राडे ट्रेड के दौरान 45,027.95 का नया 52-सप्ताह उच्चतम स्तर भी छुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।

व्यापक बाजार भी रैली में शामिल हो गए, निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स क्रमशः 0.57 प्रतिशत और 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Also read: विदेशी निवेशकों ने $1 बिलियन के बॉन्ड खरीदे, GDP डेटा से बढ़ीं उम्मीदें

पिछले सत्र में बाजार में थी हल्की तेजी

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार (4 दिसंबर) को ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच, बाजार में हलचल भरा कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में देसी शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला।

BSE सेंसेक्स 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,956.33 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 10.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।

First Published - December 5, 2024 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट