Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल रुझानों के कारण गुरुवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग और FMCG शेयरों में तेजी के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने लगभग 148 अंक चढ़कर एक बार फिर से 81 हजार का लेवल पार कर लिया। व्यापक बाजारों में, मिड और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.67 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 0.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,053.19 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,954.02 और 81,236.45 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 41.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,811.50 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,784.45 और 24,867.35 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, टाटा स्टील, ICICI बैंक, टाइटन और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, मारुति, SBI, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, L&T, बजाज फाइनैंस और HUL के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, M&M, NTPC, TCS और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, ITC, इंडसइंड बैंक, रिलायंस और HCL टेक के शेयर भी नुकसान में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “सकारात्मक वैश्विक धारणाओं के कारण घरेलू बाजार में मामूली बढ़त देखी गई। खासकर अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार आंकड़े में कमजोरी के संकेतों ने सितंबर में संभावित नीतिगत दर में कटौती की संभावना को मजबूत किया है।”
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, सियोल और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार महत्वपूर्ण लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त रही।
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में सत्र के अधिकांश भाग में किसी बड़े संकेत के अभाव के कारण कारोबार में सुस्ती रही। हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली।
बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 71.35 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 पर बंद हुआ था।