facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Closing Bell: PSU बैंकों में बढ़त से सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। SBI, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- July 15, 2024 | 4:38 PM IST
Stock Market: Stock market reaches new record peak, Sensex jumps 359 points, Nifty crosses 25,300 नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex 359 अंक उछला, Nifty 25,300 के पार

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सोमवार को ताजा विदेशी फंड फ्लो और भारतीय स्टेट बैंक में खरीदारी की मदद से नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 84.55 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 24,586.70 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 132.9 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,635.05 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। SBI, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मारुति, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, HCL टेक, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, L&T और रिलायंस के शेयर भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंटर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, JSW स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, TCS, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, टाइटन, ICICI बैंक, HDFC बैंक और HUL के शेयर नुकसान में रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार में आगामी केंद्रीय बजट से सकारात्मक उम्मीदों, मजबूत विदेशी संस्थागत निवेश (FII) फ्लो और आईटी सेक्टर के उम्मीद से बेहतर परिणामों के कारण आशावाद बना हुआ है। इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU) के प्रारंभिक परिणामों ने PSU इंडेक्स में मजबूत रैली को प्रेरित किया है। हालांकि, बजट के दिन नजदीक आते ही व्यापक बाजार में आशावाद की तीव्रता में कमी आ रही है। साथ ही, मई-जून की गर्मी की लहर के कारण जून का सीपीआई मुद्रास्फीति 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Also read: 2024 में कर रहे इन्वेस्टमेंट का प्लान, मगर कहां लगाएं पैसा: शेयर मार्केट, सोना या बिटकॉइन? एनालिस्ट ने दी ये सलाह

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और शंघाई ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,021.60 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया

पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया था। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS की पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आईटी शेयरों में तेजी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे।

सेंसेक्स 622.00 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,519.34 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,502.15 के नए शिखर पर बंद हुआ था।

First Published - July 15, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट