facebookmetapixel
तमिलनाडु में बनेगा भारत का पहला सॉवरिन AI पार्क, ₹10,000 करोड़ का निवेशएचसीएलटेक ने भारत क्षेत्र पर बढ़ाया फोकस, संदीप सक्सेना को बड़ी जिम्मेदारी100 से ज्यादा देशों में चेतक EV का निर्यात करेगी बजाज ऑटोटॉप-एंड गाड़ियों ने संभाला मर्सिडीज-बेंज इंडिया का प्रदर्शन, बिक्री घटने के बावजूद मुनाफा बढ़ा18 हजार से ज्यादा पीजी मेडिकल सीटें खाली, नीट पीजी की कट-ऑफ में कटौतीटैरिफ से भारतीय ऑटो कंपोनेंट एक्सपोर्ट पर ब्रेक, नए ऑर्डर से हिचक रहीं अमेरिकी कंपनियांStock Market Holiday: शेयर बाजार में 15 जनवरी को नहीं होगा कारोबार, इस वजह से बंद रहेंगे BSE और NSEएक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमाल

Closing Bell: सेंसेक्स 427 अंक गिरा, निफ्टी 24,340 पर बंद; स्मॉलकैप स्टॉक्स का बेहतर प्रदर्शन

निफ्टी50 के 50 में से 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और ट्रेंट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- October 30, 2024 | 5:08 PM IST
Stock Market: Sensex and Nifty slipped almost half percentसेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसले

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 दो दिन की बढ़त के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों के बीच, बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,942.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 125.99 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 पर बंद हुआ।

निफ्टी50 के 50 में से 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और ट्रेंट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इन शेयरों में गिरावट 4.03 प्रतिशत तक रही। दूसरी ओर, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी इंडिया जैसे 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें 3.74 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

स्मॉल-कैप शेयरों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी स्मॉलकैप 200 इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और कुछ हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट देखी गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, “निफ्टी बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा और 24,300 से 24,500 के दायरे में कारोबार करता रहा। प्रति घंटा चार्ट पर निफ्टी को 50 EMA के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह 24,300 तक गिर गया। जब तक निफ्टी 24,250 से 24,500 के दायरे में बना रहता है, बाजार का रुख तटस्थ रह सकता है। इस रेंज से निर्णायक ब्रेकआउट निफ्टी को नई दिशा देगा।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “आज बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और मिक्स्ड संकेतों के बीच लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में रहा और निचले स्तर के करीब बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, जिसमें बैंकिंग, फार्मा और आईटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हालांकि, स्मॉल-कैप इंडेक्स ने एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की।”

उन्होंने आगे कहा, “निफ्टी पिछले तीन सत्रों से 24,500 के रेजिस्टेंस को पार करने में असमर्थ रहा है। प्रमुख कंपनियों में मिले-जुले रुझानों के चलते यह स्तर नहीं टूट सका। हम निवेशकों को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के प्रमुख शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हैं, ताकि इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट मिल सके। अन्यथा, बाजार में स्थिरता बनी रहेगी। इस बीच, ट्रेडर्स को हेज्ड रणनीति अपनानी चाहिए और सावधानीपूर्वक चुने गए स्टॉक्स में निवेश को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

First Published - October 30, 2024 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट