facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानी

Closing Bell: सेंसेक्स 427 अंक गिरा, निफ्टी 24,340 पर बंद; स्मॉलकैप स्टॉक्स का बेहतर प्रदर्शन

निफ्टी50 के 50 में से 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और ट्रेंट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- October 30, 2024 | 5:08 PM IST
Stock Market: Sensex and Nifty slipped almost half percentसेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसले

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 दो दिन की बढ़त के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों के बीच, बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,942.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 125.99 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 पर बंद हुआ।

निफ्टी50 के 50 में से 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और ट्रेंट में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इन शेयरों में गिरावट 4.03 प्रतिशत तक रही। दूसरी ओर, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी इंडिया जैसे 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें 3.74 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

स्मॉल-कैप शेयरों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी स्मॉलकैप 200 इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और कुछ हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट देखी गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, “निफ्टी बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा और 24,300 से 24,500 के दायरे में कारोबार करता रहा। प्रति घंटा चार्ट पर निफ्टी को 50 EMA के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह 24,300 तक गिर गया। जब तक निफ्टी 24,250 से 24,500 के दायरे में बना रहता है, बाजार का रुख तटस्थ रह सकता है। इस रेंज से निर्णायक ब्रेकआउट निफ्टी को नई दिशा देगा।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “आज बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और मिक्स्ड संकेतों के बीच लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में रहा और निचले स्तर के करीब बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, जिसमें बैंकिंग, फार्मा और आईटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हालांकि, स्मॉल-कैप इंडेक्स ने एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की।”

उन्होंने आगे कहा, “निफ्टी पिछले तीन सत्रों से 24,500 के रेजिस्टेंस को पार करने में असमर्थ रहा है। प्रमुख कंपनियों में मिले-जुले रुझानों के चलते यह स्तर नहीं टूट सका। हम निवेशकों को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के प्रमुख शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हैं, ताकि इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट मिल सके। अन्यथा, बाजार में स्थिरता बनी रहेगी। इस बीच, ट्रेडर्स को हेज्ड रणनीति अपनानी चाहिए और सावधानीपूर्वक चुने गए स्टॉक्स में निवेश को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

First Published - October 30, 2024 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट