facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Closing Bell: Sensex 260 अंक टूटा, Nifty 18,700 के नीचे

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।

Last Updated- June 23, 2023 | 4:08 PM IST
Stock Market Today

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,665.50 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 259.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,240.63 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,874.12 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 105.75 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,665.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,756.40 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,647.10 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, NTPC और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.68 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, SBI, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.77 फीसदी तक गिर गए।

First Published - June 23, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट