facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Closing Bell: Sensex 260 अंक टूटा, Nifty 18,700 के नीचे

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।

Last Updated- June 23, 2023 | 4:08 PM IST
Stock Market Today

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,665.50 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 259.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,240.63 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,874.12 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 105.75 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,665.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,756.40 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,647.10 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, NTPC और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.68 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, SBI, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.77 फीसदी तक गिर गए।

First Published - June 23, 2023 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट