facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

Closing Bell: इजराइल-हमास युद्ध की आंच शेयर बाजार तक पहुंची, Sensex 483 अंक टूटा, Nifty भी 19,500 के नीचे

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में बाजार में गिरावट के बीच IT शेयरों में कुछ तेजी देखी गई।

Last Updated- October 09, 2023 | 4:01 PM IST
Stock Market Today

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रूझानों के बीच इजराइल-हमास संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया में अचानक तनाव बढ़ने से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव दिखा और घरेलू बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 483 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 157 अंकों की गिरावट देखी गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक 1.2 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 1.5 प्रतिशत गिरा।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, इजराइल-हमास संघर्ष के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल है जिसकी वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं। दो दिनों में तेल की कीमतें 8 प्रतिशत तक बढ़ गईं, जिससे दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 483.24 अंक यानी 0.73 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 65,512.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,512.39 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,434.61 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 156.65 अंक यानी 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,496.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,588.95 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,480.50 तक आया।

Also read: भारतीय कंपनियों ने पहली छमाही में क्यूआईपी इश्यू के जरिये 4.6 गुना ज्यादा रकम जुटाई

बाजार में गिरावट के बीच IT शेयरों में तेजी

बाजार में गिरावट के बीच IT शेयरों में कुछ तेजी देखी गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 3 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, TCS और HUL के शेयर लाभ में रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा HCL टेक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.02 फीसदी तक चढ़े। अगले सप्ताह से IT कंपनियां के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजें जारी करेंगी।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, SBI और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.07 फीसदी तक गिर गए।

First Published - October 9, 2023 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट