facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दिख सकता है उतार-चढ़ावTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 1,293 अंक चढ़ा, Nifty ऑलटाइम हाई पर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे।

Last Updated- July 26, 2024 | 4:43 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और निचले स्तरों पर भारी खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बेंचमार्क सेंसेक्स में 1,293 अंकों की तेजी आई, जबकि निफ्टी शुक्रवार को लगभग 2 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,387.38 अंक या 1.73 प्रतिशत बढ़कर 81,427.18 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 428.75 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,410.90 और 24,861.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी, Airtel 4.51 प्रतिशत चढ़ा

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। भारती एयरटेल 4.51 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रही। इसके अलावा सन फार्मा, HCL टेक, M&M, ITC, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, SBI, इंडसइंड, एशियन पेंट्स, TCS, पावर ग्रिड, L&T, मारुति, रिलायंस, NTPC, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HUL और HDFC बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से मात्र एक शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में जबरदस्त तेजी के बावजूद भी नेस्ले इंडिया का शेयर 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ।

Also read: Paytm के पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस में विदेशी निवेशक भी लगा सकेंगे पैसा, सरकार की मंजूरी के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 82.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 2,605.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 1.60 प्रतिशत टूटा

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में भारी गिरावट के बाद, बीएसई सेंसेक्स  109.08 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 7.40 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ था।

पिछले पांच दिनों में, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,303.66 अंक या 1.60 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी 394.75 अंक या 1.59 प्रतिशत गिर गया।

First Published - July 26, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट