facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

लगातार टूट रहे NBFC Stock पर ब्रोकरेज का लौटा भरोसा, BUY रेटिंग देते हुए ₹790 का नया टारगेट किया तय

Q4FY25 में श्रीराम फाइनेंस ने 0.12 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे कुल ग्राहक संख्या बढ़कर 9.56 मिलियन हो गई।

Last Updated- April 28, 2025 | 6:12 PM IST
Stock Market

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने ‘BUY’ रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 790 रुपये रखा है, जबकि वर्तमान कीमत 621.85 रुपये है। इसका मतलब है कि इस शेयर में करीब 27% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की वित्तीय स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है और Risk-Reward का अनुपात निवेशकों के पक्ष में है।

NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) में सुधार की उम्मीद

Q4FY25 में कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) में गिरावट देखी गई थी, इसका मुख्य कारण अतिरिक्त लिक्विडिटी थी। श्रीराम फाइनेंस के पास 31,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लिक्विडिटी थी, जो सामान्य स्तर (19,000 करोड़ रुपये) से काफी ज्यादा थी। इस वजह से मार्जिन पर 20-25 बेसिस पॉइंट का असर पड़ा। मैनेजमेंट का कहना है कि अगले कुछ महीनों में इस अतिरिक्त लिक्विडिटी का इस्तेमाल कर लिया जाएगा। साथ ही, फंडिंग कॉस्ट (CoF) भी अपने हाई से नीचे आना शुरू हो गई है। FY26 में दरों में कटौती के असर से कंपनी को और फायदा मिलेगा। मैनेजमेंट को भरोसा है कि इस साल NIM सामान्य स्तर 8.5-8.6% तक लौट आएंगे।

एसेट क्वालिटी में सुधार, आगे भी स्थिरता की उम्मीद

Q4FY25 में कंपनी ने लगभग 2,345 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ किया, जिससे कंपनी के सकल एनपीए (GNPA) और शुद्ध एनपीए (NNPA) में सुधार हुआ। हालांकि कुछ जगहों, जैसे मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में थोड़ी कठिनाई बढ़ी थी, लेकिन अब वहां हालात ठीक हो रहे हैं। अच्छे मानसून, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार और सरकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च बढ़ाने की उम्मीद से कंपनी को भरोसा है कि FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 2% के आसपास रहेगा। हालांकि स्टेज-2 एसेट्स में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मैनेजमेंट को ग्राउंड लेवल से मिले अच्छे फीडबैक से यह भरोसा है कि कोई बड़ा संकट नहीं आएगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Q4FY25 में श्रीराम फाइनेंस ने 0.12 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे कुल ग्राहक संख्या बढ़कर 9.56 मिलियन हो गई। हालांकि वाणिज्यिक वाहन (CV) और टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ धीमी रही, लेकिन पैसेंजर व्हीकल्स (PVs), फार्म इक्विपमेंट्स और MSME सेगमेंट में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का कुल लोन पोर्टफोलियो (AUM) सालाना 17% और तिमाही आधार पर 3% बढ़ा।

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना 9% की बढ़ोतरी हुई, हालांकि तिमाही आधार पर कोई खास बदलाव नहीं रहा। गैर-ब्याज आय (non-interest income) में 59% सालाना और 84% तिमाही वृद्धि देखी गई। ऑपरेटिंग खर्च (Opex) पर नियंत्रण बना रहा और कंपनी का क्रेडिट कॉस्ट 260 बेसिस पॉइंट रहा, जो अनुमान से थोड़ा ज्यादा था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) सालाना 10% बढ़ा।

आगे का रास्ता

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीराम फाइनेंस अगले कुछ सालों में AUM और NII में 15-16% की बढ़ोतरी और मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी दिखा सकता है। इसके पीछे ग्रामीण और शहरी मांग में सुधार, बेहतर मार्जिन्स और नियंत्रित क्रेडिट कॉस्ट जैसे कारण हैं। NIMs में सुधार और क्रेडिट कॉस्ट में कमी से कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने कंपनी के शेयर का नया टारगेट प्राइस 790 रुपये रखा है, जो अबकी कीमत से 27% ज्यादा है।

बात करें इस स्टॉक के हालिया प्रदर्शन की तो इसने पिछले छह महीनों में 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में 24%, दो साल में 133% और तीन साल में 172% का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए है। निवेश से पहले कृपया वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

First Published - April 28, 2025 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट