शेयर बाजार में इस समय कई कंपनियों के स्टॉक्स टेक्निकल संकेतों के आधार पर मजबूती दिखा रहे हैं। एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि कुछ चुनिंदा शेयरों में बुलिश ट्रेंड साफ नजर आ रहा है और इनमें निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। उन्होंने खास तौर पर अशोक लीलैंड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और एनएमडीसी के शेयरों पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।
रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹131 – 129 | SL: ₹124 | TGT: ₹145
अशोक लीलैंड के शेयरों में लगातार ऊपर की ओर रुझान देखने को मिल रहा है। स्टॉक ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार करते हुए तेजी की पुष्टि की है। खास बात यह है कि इसमें “बुलिश तासुकी गैप” बना है, जो ट्रेंड को मजबूत करने के साथ-साथ गिरावट पर सपोर्ट का काम करता है। तकनीकी संकेतक RSI भी सभी प्रमुख टाइम फ्रेम में 60 के ऊपर चला गया है, जो इस तेजी को और बल देता है। भोसले का कहना है कि निवेशक इस स्टॉक को ₹131-129 के दायरे में खरीद सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस ₹124 और टारगेट ₹145 रखा जा सकता है।
रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹17,855 – ₹17,800 | SL: ₹16,770| TGT: ₹19,900
डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर लंबे समय से जिस रेजिस्टेंस के आसपास अटका था, वहां से अब मजबूती के साथ बाहर निकल चुका है। ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। तकनीकी तौर पर, 50-EMA ने 200-SMA को ऊपर की ओर क्रॉस किया है, जिसे “गोल्डन क्रॉसओवर” कहा जाता है और यह लंबे समय तक तेजी का संकेत माना जाता है। इसके अलावा, शेयर 61.8% रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर चला गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फिर से अपने प्रमुख अपट्रेंड की ओर लौट रहा है। राजेश भोसले का सुझाव है कि निवेशक डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों को ₹17,855-17,800 के स्तर पर खरीद सकते हैं, इस पर स्टॉप लॉस ₹16,770 और टारगेट ₹19,900 रखा जा सकता है।
रेटिंग Buy | बाय रेंज ₹74.5 – ₹73.5 | SL: ₹71 | TGT: ₹81
एनएमडीसी का शेयर पिछले कई महीनों से सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। इस हफ्ते इसमें बड़ा ब्रेकआउट आया है और “सिमेट्रिकल ट्रायंगल बुलिश पैटर्न” से बाहर निकलकर शेयर ने मजबूती दिखाई है। आमतौर पर इस तरह के ब्रेकआउट के बाद तेज ट्रेंडिंग मूव देखने को मिलता है। साथ ही, स्टॉक अब अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसकी मजबूती को और स्पष्ट करता है। भोसले के अनुसार, निवेशक NMDC को ₹74.5-73.5 के आसपास खरीद सकते हैं, इस पर स्टॉप लॉस ₹71 और टारगेट ₹81 तय किया गया है।
डिस्क्लेमर: यह राय एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।