facebookmetapixel
28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजह

बॉश चेसिस बोर्ड ने 600 रुपये प्रति शेयर का ऑफर स्वीकारा

Last Updated- December 07, 2022 | 5:40 AM IST

बॉश चेसिस सिस्टम इंडिया के बोर्ड ने जर्मनी स्थित पैतृक कंपनी के अधिग्रहण का प्रस्ताव स्वीकार लिया है।


पैतृक कंपनी ने अपनी भारतीय फर्म की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया था। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बोर्ड की बैठक में पैतृक जर्मन कंपनी रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच की ओर से मिले कंपनी के शेयर को डीलिस्ट करने के एक और प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

ज्ञातव्य है कि 10 जून को रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच ने  कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर 600 रुपये से अधिक न होने की गाइडलाइन के तहत कंपनी के आउटस्टैंडिंग शेयरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल पैतृक कंपनी ने अधिग्रहण के प्रस्ताव से हाथ खींच लिए थे। उसने रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रोसेस के मार्फत तय की गई 750 रुपये प्रति शेयर की कीमत को ठुकरा दिया था।

यह प्रोसेस 24 मार्च को प्रारंभ होकर 28 मार्च को बंद हुआ था। अब बॉश की एक्स्ट्रा आर्डिनरी सामान्य सभा की बैठक 15 जुलाई को होने जा रही है। इसमें शेयरधारकों से बोर्ड के निर्णय पर रजामंदी मांगी जाएगी। वर्तमान में रॉबर्ट बॉश एलएलसी और रॉबर्ट बॉश इन्वेस्टमेंट नीदरलैंड बीवी इस कंपनी के प्रमोटर हैं। उसके पास बॉस चेसिस की कुल संपत्ति में 80 फीसदी हिस्सेदारी है।

First Published - June 13, 2008 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट