facebookmetapixel
दक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?

ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

बीएसई का शेयर सोमवार को 18 फीसदी उछल गया जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 5 फीसदी का इजाफा हुआ।

Last Updated- September 16, 2024 | 10:37 PM IST
Share Market

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बोनस शेयर के क्रेडिट होने और उनकी ट्रेडिंग के बीच लगने वाला समय घटा दिया। आवंटित शेयर ट्रेडिंग के लिए टी प्लस 2 के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। रिकॉर्ड डेट को ट्रेड डे माना जाएगा। नियामक ने बोनस शेयर का प्रस्ताव लाने वाली कंपनियों को अपने बोर्ड की मंजूरी के पांच कार्यदिवसों के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों से सैद्धांतिक मंजूरी के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया है।

समयसीमा में कमी नियामक की तरफ से चरणों में उठाए गए कई कदमों के बाद हुई है। इससे पहले नियामक ने प्राथमिक बाजार में समयसीमा टी प्लस 6 से घटाकर टी प्लस 3 कर दी थी। द्वितीयक बाजार के लिए सेबी टी प्लस जीरो यानी ट्रेड के दिन ही सेटलमेंट का परीक्षण कर रहा है।

बीएसई का शेयर 18 फीसदी उछला

बीएसई का शेयर सोमवार को 18 फीसदी उछल गया जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 5 फीसदी का इजाफा हुआ। बाजार के प्रतिभागियों ने इन शेयरों में बढ़ोतरी की वजह बाजार नियामक की तरफ से एनएसई और उसके पूर्व अधिकारियों पर को-लोकेशन मामले में आरोप वापस लेने के फैसले को बताया है।

विश्लेषकों का मानना है कि इससे एनएसई के आईपीओ की राह खुल सकती है, जिसका अन्य सूचीबद्ध मार्केट इंटरमीडियरीज पर भी असर हो सकता है। दिलचस्प रूप से एनएसई के असूचीबद्ध शेयर की कीमतें पिछले तीन साल में तीन गुनी हो गई हैं और इस समय भाव 6,000 से 6,200 रुपये प्रति शेयर है।

First Published - September 16, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट