facebookmetapixel
रूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

Bonus shares: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, 3 शेयर पर 2 फ्री पाने का मौका

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 2:3 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है।

Last Updated- March 15, 2025 | 9:50 AM IST
Bonus shares

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड (Padam Cotton Yarns Ltd) और ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenlam Industries Ltd) ने बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इन कंपनियों के शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अधिक शेयर मिलेंगे, जिससे उनके निवेश का मूल्य बढ़ सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों के बोनस इश्यू की पूरी जानकारी।

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड (Padam Cotton Yarns Ltd) का बोनस इश्यू

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 2:3 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है।

बोनस इश्यू अनुपात: 2:3 (यानी हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर)
एक्स-डेट: 18 मार्च 2025
रिकॉर्ड डेट: 18 मार्च 2025

इसका क्या मतलब है?

अगर किसी निवेशक के पास 3 शेयर हैं, तो उसे 2 अतिरिक्त बोनस शेयर मुफ्त में मिलेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 300 शेयर हैं, तो बोनस इश्यू के बाद आपके पास कुल 500 शेयर हो जाएंगे।

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Greenlam Industries Ltd) का बोनस इश्यू

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों के लिए 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है।

बोनस इश्यू अनुपात: 1:1 (यानी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर)
एक्स-डेट: 21 मार्च 2025
रिकॉर्ड डेट: 21 मार्च 2025

इसका क्या मतलब है?

अगर किसी निवेशक के पास 1 शेयर है, तो उसे 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मुफ्त में मिलेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास 100 शेयर हैं, तो बोनस जारी होने के बाद आपके पास कुल 200 शेयर हो जाएंगे।

बोनस शेयर क्या होते हैं और इनका क्या फायदा है?

बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनियां अपने मौजूदा निवेशकों को उनके पास मौजूद शेयरों के अनुपात में मुफ्त में देती हैं। यह कंपनी के लाभ को निवेशकों के साथ बांटने का एक तरीका होता है।

बोनस शेयर के फायदे:

  • बिना अतिरिक्त खर्च के अधिक शेयर – निवेशकों को अतिरिक्त शेयर मिलते हैं, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है।
  • लंबी अवधि में निवेशकों को लाभ – बोनस शेयर मिलने के बाद, शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, जिससे भविष्य में निवेशकों को अधिक रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
  • शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है – जब कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो शेयरों की संख्या बढ़ने से बाजार में उनकी लिक्विडिटी बढ़ जाती है।
  • कंपनी में निवेशकों का विश्वास बढ़ता है – जब कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है।

First Published - March 15, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट