facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

BAT की हिस्सेदारी बिक्री के बाद, ITC में बड़ी तेजी की उम्मीद

ITC ने कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है और 12 मार्च तक उसमें करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि निफ्टी-50 में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Last Updated- March 13, 2024 | 9:59 PM IST
ITC Limited

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) की तरफ से हिस्सेदारी बिक्री की खबरों के बीच हुए भारी कारोबार के साथ बुधवार को आईटीसी का शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर दिन के कारोबार में 439 रुपये के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। रिपोर्टों से पता चला है कि बीएटी ने 3.5 प्रतिशत तक हिस्सा बेचने की योजना बनाई। यह सौदा आज ब्लॉक डील के जरिये 43.69 करोड़ शेयरों से जुड़ा हुआ था।

आईटीसी ने कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है और 12 मार्च तक उसमें करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि निफ्टी-50 में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस शेयर ने 24 जुलाई, 2023 को 499.70 रुपये का अपना सर्वा​धिक ऊंचा स्तर छुआ था। तब से यह 19 प्रतिशत गिर चुका है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि बीएटी की संभावित हिस्सेदारी बिक्री पिछले कुछ महीनों से इस शेयर के लिए गतिरोध बनी हुई थी। इसलिए इस शेयर ने कमजोर प्रदर्शन किया था।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘बीएटी द्वारा हिस्सेदारी बिक्री से इस शेयर के लिए मौजूद गतिरोध समाप्त हो गया है, क्यों​कि इसी वजह से यह 480-490 रुपये के स्तरों से गिरकर नीचे आ गया है। मौजूदा स्तर पर यह 12 महीने के नजरिये से खरीदारी के लिए एक अच्छा शेयर है। अगले 12 महीने में इसमें 25 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। हमने इस शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।’

इ​क्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक जी चोकालिंगम का कहना है कि इन अटकलों के बाद निवेशकों को इसमें भरोसा बढ़ा कि विदेशी निवेशक आईटीसी में 3.5 प्रतिशत हिस्सा खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चोकालिंगम का मानना है, ‘इसके अलावा, आईटीसी अपनी होटल डीमर्जर योजना की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसलिए शेयरधारकों में इसे लेकर ​स्थिति स्पष्ट हुई है। हम भविष्य में सेक्टर के तौर पर एफएमसीजी पर सकारात्मक हैं।’

इस बीच बीएटी हिस्सेदारी बिक्री के बाद विदेशी ब्रोकरों ने भी मौजूदा स्तर से 14 प्रतिशत तक की संभावित तेजी के साथ आईटीसी को अपग्रेड किया है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि हिस्सेदारी बिक्री के बाद आईटीसी के प्रदर्शन में पुन: मजबूती आएगी। ब्रोकर अनुकूल सिगरेटों पर नरम कर की संभावना, गैर-सिगरेट व्यवसाय में लगातार तेजी और उचित मूल्यांकन की वजह से इस शेयर पर उत्साहित हैं। उन्हें इस शेयर में 14 प्रतिशत की तेजी का अनुमान है।

इसी तरह, एचएसबीसी के विश्लेषकों का मानना है कि शेयर चढ़कर 480 रुपये तक जा सकता है, क्योंकि सिगरेट व्यवसाय के लिए मूल्यांकन आकर्षक बना हुआ है। सीएलएसए का मानना है कि आईटीसी के लिए एफएमसीजी का योगदान मजबूत हो रहा है। सिगरेट व्यवसाय सुस्त बना रहेगा। सीएलएसए ने इसके लिए 468 रुपये का कीमत लक्ष्य रखा है।

बुधवार की तेजी के साथ आईटीसी अपने अल्पाव​धि मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा। इस शेयर का 20-डीएमए दैनिक आधार पर 410 रुपये पर है। 20-डीएमए अब भविष्य में समर्थन के तौर पर काम कर सकता है। अगर यह शेयर 435 रुपये से ऊपर बना रहता है तो 473 के स्तर पर भी पहुंच सकता है।

देसी-विदेशी फंडों ने खरीदे आईटीसी के शेयर

देश व विदेश के करीब 70 फंडों ने ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की कंपनी की तरफ से बेचे गए आईटीसी के शेयर बुधवार को खरीदे। बड़े खरीदारों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड (4,963 करोड़ रुपये में करीब एक फीसदी इक्विटी खरीदी), सिंगापुर सरकार (3,664 करोड़ रुपये) और कैपिटल वर्ल्ड (1,064 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

बीएटी ने 17,485 करोड़ रुपये में आईटीसी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची, जो देसी बाजार में सबसे बड़े ब्लॉक डील मे से एक रहा। कंपनी ने 400.25 रुपये के भाव पर शेयर बेचे। आईटीसी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 8.5 फीसदी चढ़ा, जो अप्रैल 2020 के बाद कारोबारी सत्र की सबसे बड़ी बढ़त है। अंत में यह शेयर 4.34 फीसदी की बढ़त के साथ 422 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - March 13, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट