facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच अदाणी ग्रुप को बड़ी राहत! MSCI ने समूह के शेयरों पर लगा बैन हटाया

इंडेक्स प्रोवाइडर ने यह भी कहा कि वह अदाणी ग्रुप के शेयरों की निगरानी करना जारी रखेगा, जिसमें फ्री-फ्लोट से संबंधित पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Last Updated- August 13, 2024 | 2:44 PM IST
Adani Group Share

हिंडनबर्ग रिसर्च की एक और रिपोर्ट के बीच अदाणी ग्रुप (Adani group) के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अदाणी ग्रुप और कंपनियों के कवरेज पर लगे बैन को हटा दिया है।

बता दें कि MSCI ने इससे पहले अदाणी एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज को ग्लोबल स्टैण्डर्ड इंडेक्स से बाहर कर दिया था। हालांकि, अब उसने कहा कि वह दोनों कंपनियों के फंड जुटाने के प्रयासों को ध्यान में रखेगा।

अपने अगस्त 2024 इंडेक्स रिव्यू में एमएससीआई ने कहा कि वह सामान्य ऑपरेशंस और इंडेक्स रिव्यू के कार्यान्वयन को फिर से शुरू करेगा। इसमें अदाणी ग्रुप और उससे जुड़ी सिक्योरिटीज के शेयरों की संख्या (NOS), विदेशी समावेशन कारक (FIF) और घरेलू समावेशन कारक (DIF) में बदलाव शामिल हैं।

जारी रहेगी ग्रुप के शेयरों की निगरानी

MSCI ने पहले अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों को लेकर कुछ चिंताएं जताई थीं और उनके कवरेज पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब उसका कहना है कि अदाणी ग्रुप की ताजा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इंडेक्स प्रोवाइडर ने यह भी कहा कि वह अदाणी ग्रुप के शेयरों की निगरानी करना जारी रखेगा, जिसमें फ्री-फ्लोट से संबंधित पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि पिछले साल MSCI ने 31 मई, 2023 से अपने इंडिया इंडेक्स से अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस को हटा दिया था।

ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट में भारत का वेटेज बढ़ा

इस बीच, ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट पर नज़र रखने वाले MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का वेटेज एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्रोथ से इक्विटी बाजारों में लगभग 3 अरब डॉलर का प्रवाह आने की उम्मीद है। भारत का वेटेज 19.2 फीसदी से बढ़कर 19.8 फीसदी हो जाएगा।

MSCI इंडेक्स में सात नयी कंपनियां शामिल 

MSCI ने इंडिया इंडेक्स में RVNL, Vodafone Idea, Dixon Technologies (India), ऑयल इंडिया, Oracle फाइनेंशियल, प्रेस्टीज एस्टेट्स और Zydus लाइफसाइंसेज को शामिल करने की भी घोषणा की है। साथ ही बंधन बैंक को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है।

First Published - August 13, 2024 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट