बाजार

LIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाई

बीते चार सालों में ओपन मार्केट से बिक्री कर LIC ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 16, 2025 | 3:27 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 9.5% से घटाकर 7.5% कर दी है। इस फैसले की जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दिए गए एक आधिकारिक लेटर (फॉर्मल डिस्क्लोजर लेटर) में दी। LIC ने 23 नवंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2025 के बीच खुले बाजार (open market) में शेयर बेचे। इस दौरान निगम ने 1,36,67,607 शेयरों की बिक्री की। बिक्री के बाद LIC की हिस्सेदारी 6,47,02,813 शेयरों से घटकर 5,10,35,206 शेयर रह गई। इस तरह LIC की हिस्सेदारी कंपनी की कुल इक्विटी में 9.507% से घटकर 7.499% रह गई।

इसी बीच, मंगलवार दोपहर 2:51 बजे ग्रासिम का शेयर भाव बीएसई पर ₹2839 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.28% ज्यादा था। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा है और तीन महीने में 5% की बढ़त दर्ज की है। पिछले छह महीनों में यह शेयर 18% ऊपर गया है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 15% की तेजी आई है।

Also Read | AI और प्राइवेट क्रेडिट बने फैमिली ऑफिसेज की पहली पसंद, रिस्क लेने को तैयार निवेशक

हालांकि, पिछले एक साल में ग्रासिम के शेयर लगभग सपाट (flat) रहे हैं। लेकिन लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों के लिए ‘मल्टीबैगर’ साबित हुआ है। पिछले पांच सालों में इसने 292% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

First Published : September 16, 2025 | 3:21 PM IST