facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

अगले हफ्ते शेयर बाजार में खुशियों की बारिश: दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, एक देगी डिविडेंड और एक बोनस

Corporate Action This Week: अगले हफ्ते कंपनियों द्वारा स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड की घोषणाएं की गई हैं जिनका फायदा रिकॉर्ड डेट पर शेयर होल्ड करने वालों को मिलेगा

Last Updated- December 06, 2025 | 7:27 PM IST
corporate actions
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं दिख रहा। एक तरफ कुछ कंपनियां अपने शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर निवेशकों की जेब तक आसान रास्ता बनाने वाली हैं, तो दूसरी तरफ कुछ कंपनियां कैश रिवॉर्ड और अतिरिक्त शेयर देकर खुशियों की बारिश करने की तैयारी में हैं। बाजार में पहले से ही चर्चा तेज है कि आने वाले दिनों में कई कॉर्पोरेट फैसले निवेशकों की पोर्टफोलियो वैल्यू और मूड, दोनों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। चाहे बात हो शेयरों को सस्ता करके ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने की, या फिर बोनस और डिविडेंड के जरिए लॉयल निवेशकों को रिवॉर्ड देने की, अगले हफ्ते बाजार में गतिविधियां गर्म रहने वाली हैं। अब सभी की नजर इस पर है कि इन फैसलों का निवेशकों को कितना फायदा मिलेगा।

दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। इसमें पहली कंपनी का नाम है Mrs. Bectors Food Specialities Ltd। कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयरों को 10 रुपये फेस वैल्यू से घटाकर 2 रुपये फेस वैल्यू में स्प्लिट कर रही है। इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर आसानी से खरीदे जाने योग्य हो जाएंगे, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद प्रति शेयर कीमत आमतौर पर फेस वैल्यू के हिसाब से एडजस्ट हो जाती है।

दूसरी ओर, एग्रोकेमिकल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Bharat Rasayan Ltd ने भी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये फेस वैल्यू में बांटने का फैसला किया है। कंपनी काफी समय से केमिकल सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती है और इसका स्टॉक हाई प्राइस बैंड में ट्रेड करता है। ऐसे में स्टॉक स्प्लिट से इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है।

Also Read: इतनी तेजी क्यों? फरवरी 2025 से RBI रेट कट के बाद Bank Stocks में 76% तक की जबरदस्त छलांग

Modison Ltd देगी डिविडेंड

सिल्वर-बेस्ड इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट बनाने के धंधे में मजबूत पहचान रखने वाली स्मॉलकैप कंपनी Modison Ltd ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 8 दिसंबर 2025 को निवेशकों को इंटरिम डिविडेंड देगी। कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह इंटरिम डिविडेंड 2.50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है, जिसके हिसाब से यह 250 फीसदी बैठता है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके नाम 8 दिसंबर 2025 को कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज रहेंगे।

Bharat Rasayan Ltd जारी करेगी बोनस

स्टॉक स्प्लिट के बाद Bharat Rasayan Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने शेयरधारकों को 1:1 में बोनस शेयर जारी करने जा रही है। यानी निवेशक के पास जितने शेयर हैं, ठीक उतने ही और शेयर उन्हें बोनस के तौर पर मिल जाएंगे। कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 12 दिसंबर 2025 तय किए गए हैं। मतलब इसी तारीख को यह देखा जाएगा कि किस निवेशक को बोनस शेयर मिलेगा।

First Published - December 6, 2025 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट