निर्माण कंपनी गणेश इन्फ्रावर्ल्ड के शेयर आज NSE SME पर लिस्ट हुए और कुछ ही मिनटों में अपर सर्किट तक पहुंच गए। कंपनी का शेयर ₹157.70 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो IPO के आवंटन मूल्य ₹ 83 से 90 प्रतिशत ज्यादा था।
लिस्टिंग के बाद शेयर ने और 4.98 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और ₹165.55 तक पहुंच गया जिससे यह अपर सर्किट हिट कर गया। इस दौरान लगभग 1.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ जिसकी कीमत ₹21.84 करोड़ थी और फिर ट्रेडिंग रोक दी गई।
SEBI ने SME आईपीओ के लिए लिस्टिंग पर 90 प्रतिशत लाभ की सीमा तय की है। गणेश इन्फ्रावर्ल्ड का आईपीओ ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रीमियम दिखा था। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर ₹161 प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे, जो आईपीओ के मूल्य से 94 प्रतिशत ज्यादा था।
गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ को मिला भारी निवेशकों का समर्थन
सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिसंबर 2024 को बंद होने वाले गणेश इन्फ्रावर्ल्ड के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ 369 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने ₹98.58 करोड़ जुटाए। शेयरों का मूल्य ₹78-83 प्रति शेयर था और लॉट साइज 1,600 शेयर था।
एंकर निवेशकों से 26.59 करोड़ रुपये जुटाए
गणेश इन्फ्रावर्ल्ड ने 28 नवंबर 2024 को एंकर निवेशकों से ₹26.59 करोड़ जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है और बुक-रनिंग लीड मैनजर विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज है।
फंड का उपयोग
कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल लंबी अवधि की कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य व्यापारिक खर्चों के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
गणेश इन्फ्रावर्ल्ड एक निर्माण कंपनी है जो देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर (EPC) सेवाएं देती है। यह कंपनी औद्योगिक, आवासीय, और कमर्शियल निर्माण के अलावा सड़क, रेलवे, पावर और पानी सप्लाई जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी करती है।