facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम को मिला 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Last Updated- April 04, 2024 | 9:49 PM IST
Afcons Infrastructure IPO:

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन गुरुवार को 1.12 गुना बोलियां मिलीं। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारती हेक्साकॉम को शुरुआती शेयर बिक्री में 4,12,50,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,62,41,546 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.15 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.71 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से को 82 प्रतिशत आवेदन मिले। भारती एयरटेल की इकाई भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसलिए इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा। फिलहाल, प्रवर्तक भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है। कंपनी को ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ से 4,275 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।

First Published - April 4, 2024 | 9:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट