facebookmetapixel
निजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनायाEditorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूट

येस बैंक एफपीओ का आधार मूल्य 12 रुपये प्रति शेयर तय

Last Updated- December 15, 2022 | 5:01 AM IST

येस बैंक ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के लिए आधार मूल्य प्रति शेयर 12 रुपये तय किया है। हालांकि इसकी ऊपरी सीमा 13 रुपये तय की गई है। येस बैंक का शेयर शुक्रवार को 4.32 फीसदी गिरावट के साथ 25.50 रुपये पर बंद हुआ। एफपीओ मूल्य मौजूदा बाजार भाव से करीब आधा रखा गया है। निजी क्षेत्र का यह बैंक एफपीओ के जरिये करीब 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना देख रहा है। एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई को बंद होगा। कारोबार के विकास और विस्तार के समुचित पूंजी उपलब्ध कराने और साथ ही पूंजी पर्याप्तता अनुपात की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। येस बैंक ने 15 जुलाई को एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए थे।
मार्च में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुआई में आठ निवेशकों ने पुनरुद्घार योजना के तहत येस बैंक में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। येस बैंक के एफपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्र बैंक, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, ऐक्सिस कैपिटल और सिटीबैंक के नेतृत्व में आठ इन्वेस्टमेंट बैंकों के द्वारा किया जा रहा है।

First Published - July 10, 2020 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट