येस बैंक ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के लिए आधार मूल्य प्रति शेयर 12 रुपये तय किया है। हालांकि इसकी ऊपरी सीमा 13 रुपये तय की गई है। येस बैंक का शेयर शुक्रवार को 4.32 फीसदी गिरावट के साथ 25.50 रुपये पर बंद हुआ। एफपीओ मूल्य मौजूदा बाजार भाव से करीब आधा रखा गया है। निजी क्षेत्र का यह बैंक एफपीओ के जरिये करीब 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना देख रहा है। एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई को बंद होगा। कारोबार के विकास और विस्तार के समुचित पूंजी उपलब्ध कराने और साथ ही पूंजी पर्याप्तता अनुपात की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। येस बैंक ने 15 जुलाई को एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए थे।
मार्च में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुआई में आठ निवेशकों ने पुनरुद्घार योजना के तहत येस बैंक में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। येस बैंक के एफपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्र बैंक, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, ऐक्सिस कैपिटल और सिटीबैंक के नेतृत्व में आठ इन्वेस्टमेंट बैंकों के द्वारा किया जा रहा है।
