facebookmetapixel
Asia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीद

ब्याज दरों की चिंता में घुलते रहे बैंक और रियलिटी शेयर

Last Updated- December 07, 2022 | 11:42 AM IST

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ है। कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव तो कभी ब्याज दरों का खौफ, बाजार को गिरने का बहाना मिलता ही जा रहा है।


सीआरआर और रेपो रेट में फिर एक बार बढ़ोतरी होने और महंगाई की दर 13 फीसदी के पार चले जाने के डर से ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सभी सेक्टर सहमे हुए हैं। बुधवार को भी बैंकिंग और रियलिटी जैसे सेक्टर सबसे ज्यादा टूटे हैं।

सुबह सेंसेक्स 65 अंकों की तेजी लेकर 12,741 अंकों पर खुला और खरीदारों का साथ मिलने से यह बढ़कर 12,935 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन दोपहर बाद यह उतरना शुरू हुआ और दिन की ऊंचाई से करीब 421 अंक नीचे आ गया। कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 12,576 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक फिसलकर 3817 पर आ गया।

दोनों ही सूचकांक इस साल के नए निचले स्तर पर आ गए हैं। पिछले पांच सत्रों में बाजार करीब 10 फीसदी यानी करीब 1388 अंक गिर चुका है। बुधवार को कुल 2692 शेयरों में कारोबार हुआ। लेकिन इनमें से 1801 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए और 812 में तेजी रही जबकि 79 में कोई बदलाव नहीं देखा गया। 

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो रैनबैक्सी 15 फीसदी चढ़कर 471 पर आ गया, भारती एयरटेल 3 फीसदी मजबूत होकर 730 पर रहा और ओएनजीसी 2.5 फीसदी चढ़कर 866 पर रहा। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर, अंबुजा सीमेन्ट्स और आईटीसी भी मजबूती लेकर बंद हुए। गिरने वालों में डीएलएफ 7.7 फीसदी टूटकर 394 पर आ गया और जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी गिरकर 137 पर आया। इसके अलावा महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 5.5 गिरकर 494 पर, एचडीएफसी 4.5 फीसदी गिरकर 1721 पर, स्टेट बैंक और टाटा स्टील 3.3-3.3 फीसदी फिसलकर 1139 और 626 पर रहे।

First Published - July 16, 2008 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट