facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Bajaj Finance Stock Split, Bonus और Dividend: कंपनी आज करेगी तीन बड़े फैसले

अगर स्टॉक स्प्लिट और बोनस घोषित किए जाते हैं, तो यह पिछले 9 सालों में बजाज फाइनेंस का पहला ऐसा कॉर्पोरेट एक्शन होगा।

Last Updated- April 29, 2025 | 12:39 PM IST
Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) आज (29 अप्रैल) अपने शेयरधारकों के लिए तीन बड़े कॉर्पोरेट फैसलों की घोषणा करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड पर चर्चा की जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हमारे मौजूदा ₹2 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों का विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) करने का प्रस्ताव है… और बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव है…”

इसके साथ ही, बजाज फाइनेंस ने यह भी कहा कि बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक विशेष (अंतरिम) डिविडेंड देने पर विचार करेगा।

ये भी पढ़ें: Maharatna Company फिर लुटाएगी कैश! डिविडेंड और रिजल्ट की तारीख आज

स्टॉक स्प्लिट और बोनस हिस्ट्री

अगर स्टॉक स्प्लिट और बोनस घोषित किए जाते हैं, तो यह पिछले 9 सालों में बजाज फाइनेंस का पहला ऐसा कॉर्पोरेट एक्शन होगा। इससे पहले, 2016 में बजाज फाइनेंस ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। उस समय, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, और स्टॉक स्प्लिट का अनुपात 5:1 था, यानी ₹10 फेस वैल्यू वाला प्रत्येक शेयर ₹2 के 5 नए शेयरों में विभाजित हो गया था।

ये भी पढ़ें: Tata Motors देने जा रही बड़ा तोहफा! Dividend का ऐलान जल्द, ₹500 करोड़ जुटाने की बड़ी तैयारी

बजाज फाइनेंस डिविडेंड हिस्ट्री

बजाज फाइनेंस ने 2024 में प्रति शेयर ₹24 का अंतिम डिविडेंड दिया था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड था। 2023 और 2022 में कंपनी ने क्रमशः ₹30 और ₹20 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

बजाज फाइनेंस शेयर

बजाज फाइनेंस के शेयर मंगलवार को 12:22 बजे तक ₹9020 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - April 29, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट