facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Tata Motors देने जा रही बड़ा तोहफा! Dividend का ऐलान जल्द, ₹500 करोड़ जुटाने की बड़ी तैयारी

डिविडेंड की सिफारिश को कंपनी की 80वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

Last Updated- April 29, 2025 | 12:14 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा बहुत जल्द कर सकती है। कंपनी की बोर्ड बैठक 13 मई 2025 को होने वाली है, जिसमें चौथी तिमाही (Q4 FY2025) के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी और साथ ही डिविडेंड की सिफारिश भी की जाएगी।

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में टाटा मोटर्स ने बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 13 मई 2025 को होगी जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड रिजल्ट्स पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, यदि कोई डिविडेंड देना हो, तो उसकी सिफारिश की जाएगी।”

डिविडेंड की सिफारिश को कंपनी की 80वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी रिजल्ट के साथ हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Defence stock पर उमड़े खरीदार, 2 दिन में 20% चढ़ा; डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की उम्मीद से शेयर बने रॉकेट

डिविडेंड इतिहास और यील्ड

फिलहाल टाटा मोटर्स का डिविडेंड यील्ड 0.45% है, जो 1% से भी कम है। अगर कंपनी इस बार डिविडेंड देती है, तो यह FY2025 का पहला डिविडेंड ऐलान होगा। साल 2024 में टाटा मोटर्स ने प्रति शेयर ₹3 का स्पेशल डिविडेंड और ₹3 का फाइनल डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

फंड जुटाने की योजना

इसके अलावा, कंपनी 2 मई 2025 को एक और बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें ₹500 करोड़ तक की राशि जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा। यह राशि प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर जुटाई जाएगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस फंड का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

First Published - April 29, 2025 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट