एवेंडस कैपिटल अपना हेज फंड कारोबार बंद कर रही है और इस वर्टिकल की अगुआई करने वाले एंड्यू हॉलैंड फर्म से बाहर निकल रहे हैं। एवेंडस कैपिटल ने कहा, स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट, प्राइवेट इक्विटी और लॉन्ग-ओनली पब्लिक मार्केट्स में उसकी योजनाएं निवेशकों की खासी दिलचस्पी बनाए रखेगी, लेकिन उसके हेज फंडों ने बहुत ज्यादा झुकाव नहीं देखा है।
बयान में कहा गया है, हमारे निवेशकों के बेहतर हितों का ध्यान रखते हुए सावधानीपूर्वक रणनीतिक समीक्षा और बाजार के उभरते आयाम के साथ चलते हुए हमने परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी पेशकश को फिर से संगठित करने के लिए कदम उठाए हैं। हमने हेज फंड कारोबार को बंद करने और एवेंडस ऐसेट मैनेजमेंट के तहत उपरोक्त रणनीति के विस्तार पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया है कि हेज फंड कारोबार की अगुआई कर रहे एंड्यू हॉलैंड फर्म से बाहर निकल रहे हैं। हेज फंड कारोबार के तहत एवेंडस कैपिटल के दो फंड हैं – एवेंडस एबसॉल्यूट रिटर्न और एवेंडस एनहांस्ड रिटर्न। हॉलैंड फरवरी के आखिर तक कंपनी से बाहर निकल सकते हैं।