facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

Avendus Capital बंद करेगी हेज फंड कारोबार

निवेशकों की कम दिलचस्पी के चलते फैसला, स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट और प्राइवेट इक्विटी पर रहेगा फोकस

Last Updated- January 29, 2025 | 11:15 PM IST
Hedge Funds

एवेंडस कैपिटल अपना हेज फंड कारोबार बंद कर रही है और इस वर्टिकल की अगुआई करने वाले एंड्यू हॉलैंड फर्म से बाहर निकल रहे हैं। एवेंडस कैपिटल ने कहा, स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट, प्राइवेट इक्विटी और लॉन्ग-ओनली पब्लिक मार्केट्स में उसकी योजनाएं निवेशकों की खासी दिलचस्पी बनाए रखेगी, लेकिन उसके हेज फंडों ने बहुत ज्यादा झुकाव नहीं देखा है।

बयान में कहा गया है, हमारे निवेशकों के बेहतर हितों का ध्यान रखते हुए सावधानीपूर्वक रणनीतिक समीक्षा और बाजार के उभरते आयाम के साथ चलते हुए हमने परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी पेशकश को फिर से संगठित करने के लिए कदम उठाए हैं। हमने हेज फंड कारोबार को बंद करने और एवेंडस ऐसेट मैनेजमेंट के तहत उपरोक्त रणनीति के विस्तार पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया है।

बयान में कहा गया है कि हेज फंड कारोबार की अगुआई कर रहे एंड्यू हॉलैंड फर्म से बाहर निकल रहे हैं। हेज फंड कारोबार के तहत एवेंडस कैपिटल के दो फंड हैं – एवेंडस एबसॉल्यूट रिटर्न और एवेंडस एनहांस्ड रिटर्न। हॉलैंड फरवरी के आखिर तक कंपनी से बाहर निकल सकते हैं।

First Published - January 29, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट