facebookmetapixel
8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी₹230 का लेवल टच करेगा हाल में लिस्टेड शेयर, इश्यू प्राइस से 60% ऊपर; ब्रोकरेज ने कहा – दांव लगाएंदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का फैसला: सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम जरूरीकम रिस्क, रेगुलर कमाई! एक्सिस डायरेक्ट ने बताए 15 मिडकैप शेयर, जिनकी डिविडेंड यील्ड है सबसे ज्यादाडेट-टू-GDP रेश्यो घटाने पर होगा सरकार का मुख्य फोकस: सीतारमणACC, Bata, HFCL: बाजार रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन ये 13 शेयर 52-हफ्ते के लो पर क्यों टूट गए?2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसानमोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्तार

रिटेल क्षेत्र पर सकारात्मक है विश्लेषकों का नजरिया

Last Updated- December 15, 2022 | 2:18 AM IST

कोविड-19 और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) शायद ऐसे एकमात्र दो नाम हैं जो अब बाजार को किसी भी दिशा में ले जाने की ताकत रखते हैं। आरआईएल ने अपने दूरसंचार उद्यम (जियो प्लेटफॉम्र्स) में निवेश और अब रिटेल व्यवसाय वर्टिकल पर जोर देकर भारत में रिटेल क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। रिलायंस रिटेल द्वारा सिल्वर लेक के साथ अपना पहला हिस्सेदारी बिक्री सौदा किए जाने से विश्लेषकों का मानना है कि इस क्षेत्र में समेकन अभी भी बढ़ रहा है और यदि खबरों पर भरोसा किया जाए तो मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली यह कंपनी एमेजॉन में 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी के लिए बातचीत कर सकती है।
रिटेल क्षेत्र में समेकन अगस्त में उस समय शुरू हुआ जब आरआईएल ने 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण की घोषणा की थी। विश्लेषकों ने इसे उद्योग में बड़ा बदलाव लाने वाला घटनाक्रम करार दिया।
एचएसबीसी सिक्योरिटीज इंडिया के इक्विटी रणनीतिकार और कंज्यूमर एवं रिटेल विश्लेषक अमित सचदेवा ने 1 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘वृद्घि बड़े आकार की और ऐसी सक्षम कंपनियों से जुड़ी होगी, जो उपभोक्ताओं के लिए श्रेष्ठ वैल्यू पेशकश मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। भारत में तीन से चार बड़े आकार की राष्ट्रीय कंपनियां आसानी से परिचालन कर सकती हैं।’
एनारॉक रिटेल द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार, भारत का रिटेल उद्योग दुनिया में आकार के संदर्भ में चौथे पायदान पर है और भारत की जीडीपी में उसका 10 प्रतिशत योगदान है। उद्योग का बाजार आकार 2017 में करीब 0.79 लाख करोड़ डॉलर था और 2026 तक यह बढ़कर 1.75 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है, जो 9-11 प्रतिशत की वृद्घि है। अन्य रिपोर्ट में भारत का किराना रिटेल बाजार करीब 4 प्रतिशत की संगठित रिटेल भागीदारी के साथ लगभग  545 अरब डॉलर होने का अनुमान जताया गया है।
एडलवाइस की 7 सितंबर की रिपोर्ट में कहा गया कि बड़ी तादाद में स्टोर नेटवर्क परिचालन के साथ रिटेल रिकवरी का पहला चरण चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफलाइन माध्यम पूरी तरह खुल गए हैं और ऑनलाइन बिक्री पहले ही कोविड-19 पूर्व स्तर पर पहुंच चुकी है।
एचएसबीसी सिक्योरिटीज के अनुसार, आरआईएल-फ्यूचर रिटेल सौदे का एवेन्यू सुपरमाट्र्स  (डीमार्ट) के परिदृश्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे की आशंका नहीं है। उसका कहना है, ‘अनलह 25,000 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री के साथ डीमार्ट उस दायरे को पार कर गई है जिससे उसे अपनी रिटेल रणनीति के संदर्भ में आपूर्तिकर्ताओं से व्यापार की उचित शर्तें हासिल करने में मदद मिलेगी।’ विशेष बिजनेस मॉडल, रिटेलिंग के लिए किफायती दृष्टिकोण, स्टोरों के विस्तार की क्षमता आदि को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 2,750 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए खरीदारी रेटिंग दी है।

First Published - September 11, 2020 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट