facebookmetapixel
शेयर बाजार में निफ्टी के उच्च स्तर और पोर्टफोलियो रिटर्न में अंतर ने निवेशकों को चौंकायाEditorial: भारतीय रेलवे का एक वित्त वर्ष में दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाकर राजस्व में सुधार का प्रयासइस्लाम, सैन्य शक्ति और लोकतंत्र पर पुनर्विचार: वर्ष के इस आखिरी स्तंभ में गलती की स्वीकारोक्तिकमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPO

अमेरिकी पाती से खिले बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:47 PM IST

बीमार अंकल सैम यानी अमेरिका की हालत कुछ सुधरने का संकेत मिलते ही भारतीय शेयर बाजारों के पीले पड़ते चेहरे में भी बुधवार को कुछ रौनक आ गई।


 बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 41 अंक का उछाल आया।


बंबई शेयर बाजार में 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सोमवार की सुबह 951 अंक गिर गया था। मंगलवार को दिन के कारोबार में काफी उछाल आने के बावजूद यह महज मामूली बढ़त के साथ ही बंद हो सका था लेकिन बुधवार को अंतत: सेहत सुधारने की इसकी मशक्कत रंग लाई। इसके बावजूद सुबह जिस मजबूती के साथ यह खुला था, कारोबार के अंत में इसका यह जलवा कायम नहीं रह सका।


 बाजार में सुबह आई मजबूती स्पष्ट तौर पर मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर घटाने की खबर की वजह से आई। बंद होने तक आईटी सेक्टर में दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती, तकनीकी, वाहन और पूंजीगत वस्तु में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई।


रीयल एस्टेट सेक्टर ने जरूर कारोबार के दौरान छह फीसदी की उछाल लेने के बावजूद अंत में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट झेली। इसी तरह उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में भी एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक भी एक प्रतिशत से नीचे आकर बंद हुए।


बाजार में आई तेजी का फायदा उठाकर उछलने वाले शेयरों में सत्यम कंप्यूटर्स, टाटा मोटर्स, विप्रो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, अम्बुजा सीमेंट, एसीसी और आईटीसी रहे। गिरने वाले शेयरों में प्रमुख तौर पर हिंडाल्को, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, डीएलएफ, रिलायंस एनर्जी, ग्रासिम, टीसीएस, रैनबैक्सी, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक रहे।



फेड कट की दवाई काम आई


अमेरिका के बीमार बाजार केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कमी के फैसले से इस कदर चंगे हो गए कि पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 420.41 अंक, एसएंडपी 500 सूचकांक 54.14 अंक और नैस्डेक कंपोजिट सूचकांक 91.25 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ।


एशियाई बाजार भी खुश हुए


अमेरिकी बाजारों की सुधरती सेहत देखकर हांगकांग के हैंगसेंग में 3.61 फीसदी (772 अंक), जापान के निक्केई में 3.23 फीसदी (386 अंक), सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 2.05 प्रतिशत (58 अंक), ताइवान के ताइवान व्हेटेड में 2.04 प्रतिशत (164 अंक) और दक्षिण कोरिया के सिओल कम्पोजिट में 2.51 फीसदी (39 अंक) की बढ़त देखने को मिली।

First Published - March 20, 2008 | 12:58 AM IST

संबंधित पोस्ट