facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

अमेरिकी पाती से खिले बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:47 PM IST

बीमार अंकल सैम यानी अमेरिका की हालत कुछ सुधरने का संकेत मिलते ही भारतीय शेयर बाजारों के पीले पड़ते चेहरे में भी बुधवार को कुछ रौनक आ गई।


 बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 41 अंक का उछाल आया।


बंबई शेयर बाजार में 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सोमवार की सुबह 951 अंक गिर गया था। मंगलवार को दिन के कारोबार में काफी उछाल आने के बावजूद यह महज मामूली बढ़त के साथ ही बंद हो सका था लेकिन बुधवार को अंतत: सेहत सुधारने की इसकी मशक्कत रंग लाई। इसके बावजूद सुबह जिस मजबूती के साथ यह खुला था, कारोबार के अंत में इसका यह जलवा कायम नहीं रह सका।


 बाजार में सुबह आई मजबूती स्पष्ट तौर पर मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर घटाने की खबर की वजह से आई। बंद होने तक आईटी सेक्टर में दो फीसदी से ज्यादा की मजबूती, तकनीकी, वाहन और पूंजीगत वस्तु में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई।


रीयल एस्टेट सेक्टर ने जरूर कारोबार के दौरान छह फीसदी की उछाल लेने के बावजूद अंत में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट झेली। इसी तरह उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र में भी एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक भी एक प्रतिशत से नीचे आकर बंद हुए।


बाजार में आई तेजी का फायदा उठाकर उछलने वाले शेयरों में सत्यम कंप्यूटर्स, टाटा मोटर्स, विप्रो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, अम्बुजा सीमेंट, एसीसी और आईटीसी रहे। गिरने वाले शेयरों में प्रमुख तौर पर हिंडाल्को, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, डीएलएफ, रिलायंस एनर्जी, ग्रासिम, टीसीएस, रैनबैक्सी, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक रहे।



फेड कट की दवाई काम आई


अमेरिका के बीमार बाजार केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कमी के फैसले से इस कदर चंगे हो गए कि पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 420.41 अंक, एसएंडपी 500 सूचकांक 54.14 अंक और नैस्डेक कंपोजिट सूचकांक 91.25 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ।


एशियाई बाजार भी खुश हुए


अमेरिकी बाजारों की सुधरती सेहत देखकर हांगकांग के हैंगसेंग में 3.61 फीसदी (772 अंक), जापान के निक्केई में 3.23 फीसदी (386 अंक), सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 2.05 प्रतिशत (58 अंक), ताइवान के ताइवान व्हेटेड में 2.04 प्रतिशत (164 अंक) और दक्षिण कोरिया के सिओल कम्पोजिट में 2.51 फीसदी (39 अंक) की बढ़त देखने को मिली।

First Published - March 20, 2008 | 12:58 AM IST

संबंधित पोस्ट