अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी पर चढ़कर घरेलू शेयर बाजार बुधवार की सुबह उम्मीद के मुताबिक काफी जोर शोर से 400 अंकों की तेजी लेकर 16,023 अंकों पर खुला लेकिन उसकी ये तेजी ज्यादा देर की नहीं रही।
सेंसेक्स एक समय 16,237 अंकों पर पहुंच गया था लेकिन दोपहर बाद बिकवाली का दबाव बनते ही सेंसेक्स गिरकर 15,719 पर जा पहुंचा और शाम तक यह केवल 124 अंकों की तेजी लेकर 15,750 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी कुल 15 अंकों की तेजी ही बनाए रख सका और 4754 अंकों पर बंद हुआ।
इंडेक्स के जिन शेयरों ने तेजी देखी उनमें एचएफडीसी 4.7 फीसदी चढ़कर 2470 पर, इंफोसिस 4 फीसदी चढ़कर 1482 पर, आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी तेज होकर 784 पर और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3 फीसदी की तेजी लेकर 232 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा सत्यम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और भारती एयरटेल भी 2.5-2.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 407, 666 और 824 रुपए की तेजी लेकर बंद हुए।
जबकि टीसीएस दो फीसदी चढ़कर 851 रुपए पर पहुंच गया और स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स 1.7-1.7 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 1653 और 638 रुपए पर बंद हुए। विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एसीसी भी मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें रिलायंस एनर्जी 4.5 फीसदी गिरकर 1230 पर और टाटा स्टील 3 फीसदी कमजोर होकर 646 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा बीएचईएल दो फीसदी घटकर 1853 पर और आईटीसी 1.5 फीसदी गिरकर 208 रुपए पर बंद हुआ।सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 2 फीसदी चढ़कर 7824.52 पर, ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी तेज होकर 4539.11 पर और आईटी इंडेक्स तीन फीसदी तेजी के साथ 3642.92 अंकों पर बंद हुआ। जबकि कैपिटल गुड्स 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.3 फीसदी, एफएमसीजी 0.7 फीसदी और ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स भी 0.4 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ।