औद्योगिक गैस की विनिर्माता एलनबरी इंडस्ट्रियल गैसेज और ईपीसी फर्म ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार को आगाज पर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़े। एलनबरी के शेयर 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 541 रुपये पर बंद हुए जबकि इसका इश्यू प्राइस 400 रुपये था। ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 95 रुपये पर बंद हुए जबकि इश्यू प्राइस 71 रुपये था। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ को क्रमश: 22 गुना और 81 गुना आवेदन मिले थे।
मंगलवार को बाजार में मुंबई की दो रियल एस्टेट फर्म कल्पतरु और रेमंड रियल्टी के शेयर भी सूचीबद्ध हुए। दोनों कंपनियों की मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में परियोजनाएं हैं। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 434 रुपये पर बंद हुए। इस तरह का कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,933 करोड़ रुपये रहा। कल्पतरु ने आईपीओ के जरिये 1,590 करोड़ रुपये जुटाए और उसे 2.3 गुना बोलियां मिली थीं।
इस बीच, रेमंड रियल्टी को उसकी मूल कंपनी रेमंड से अलग करके सूचीबद्ध कराया गया। कंपनी का शेयर 963 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह उसका बाजार मूल्यांकन 6,408 करोड़ रुपये रहा।