मंगलवार को अमरीकी शेयर बाजारों में आई बढ़त के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में भी खासा उछाल रहा।
निक्केई 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 8860 के स्तर पर पहुंच गया, और हैंग सेंग 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 14,439 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 0.62 फीसदी की बढ़ा, जबकि ताईवान कम्पोजिट सूचकांक 0.2 फीसदी बढ़ा और सिंगापूर का संवेदी सूचकांक 0.2 फीसदी लुढ़क गया।
