facebookmetapixel
भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा

बजट से पहले Q3 नतीजों के बाद Motilal Oswal ने इन 8 स्टॉक्स को दी BUY रेटिंग, 65% उछाल का अनुमान

ब्रोकरेज की नई रिपोर्ट: IOCL, JSW Energy, Union Bank समेत कई स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह, टाटा स्टील को मिली न्यूट्रल रेटिंग

Last Updated- January 29, 2025 | 8:53 PM IST
Stock Market

1 फरवरी 2025 को बजट पेश किया जाना है। इसके चंद दिन पहले ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने IOCL, JSW Energy, Union Bank, Federal Bank और Kaynes Technologies जैसे स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त ग्रोथ का मौका दिख रहा है, तो कुछ को लेकर थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी गई है। टाटा स्टील को न्यूट्रल रेटिंग मिली है, जबकि JSW Infra और Hyundai Motor जैसे स्टॉक्स पर भी खरीदारी की राय दी गई है। आइए, जानते हैं विस्तार से।

IOCL (इंडियन ऑयल) – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹123.95 | टारगेट प्राइस: ₹145 (+17%)

IOCL के तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। इसका मुख्य कारण रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और ₹5,200 करोड़ का इन्वेंट्री लॉस रहा। हालांकि, कंपनी के मार्केटिंग सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। तिमाही में ₹2,050 करोड़ का फॉरेक्स लॉस भी हुआ।

अच्छी खबर यह है कि एलपीजी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं और FY26 की पहली तिमाही से घाटा कम होने की संभावना है। इसके अलावा, IOCL के बड़े रिफाइनरी विस्तार प्रोजेक्ट्स FY26 की दूसरी छमाही तक पूरे होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की सलाह दी है।

Also Read: नतीजों के बाद ब्रोकरेज नुवामा की पसंद बने ये 5 शेयर, अगले बजट तक मिल सकता है 32 फीसदी तक रिटर्न

Tata Steel – न्यूट्रल रेटिंग

करंट प्राइस: ₹131 | टारगेट प्राइस: ₹140 (+7%)

टाटा स्टील का तीसरी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा। कंपनी का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 13% गिरकर ₹61,929 प्रति टन रह गया, लेकिन उत्पादन में बढ़ोतरी ने इसकी भरपाई की। EBITDA ₹7,500 करोड़ रहा, जो अनुमान से बेहतर था।

टाटा स्टील का शुद्ध लाभ ₹4,000 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 13% कम है, लेकिन तिमाही आधार पर 13% बढ़ा है। ब्रोकरेज ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Hyundai Motor – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹1,645 | टारगेट प्राइस: ₹1,975 (+20%)

Hyundai Motor के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। कंपनी का EBITDA ₹1,880 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹1,160 करोड़ रहा। कमजोर प्रोडक्ट मिक्स, ज्यादा डिस्काउंट और ऑपरेटिंग डी-लीवरेज का असर पड़ा।

हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि Hyundai का मजबूत SUV पोर्टफोलियो और एक्सपोर्ट ग्रोथ इसे आगे बढ़ने में मदद करेंगे। इसके अलावा, पुणे प्लांट के शुरू होने से कंपनी नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे ग्रोथ में तेजी आ सकती है।

JSW Energy – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: 473.80 | टारगेट प्राइस: ₹770 (+62.51%)

JSW एनर्जी का EBITDA सालाना आधार पर 18% गिरकर ₹910 करोड़ रहा, जो अनुमान से कम था। हालांकि, कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता 10% बढ़ी और नए प्रोजेक्ट्स के कारण आगे अच्छा ग्रोथ दिख सकती है। मैनेजमेंट ने FY25 के अंत तक 10GW ऑपरेशनल क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। KSK महानदी और O2 पावर के अधिग्रहण की प्रक्रिया FY26 की दूसरी तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।

Union Bank of India – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹112.74 | टारगेट प्राइस: ₹135 (+20%)

Union Bank का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ ₹4,600 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 28% ज्यादा है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹9,240 करोड़ रही, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.91% पर स्थिर रहा। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) 3.85% और शुद्ध NPA 0.82% रहा। मजबूत बैलेंस शीट और सुधारते वित्तीय प्रदर्शन के कारण ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की सलाह दी है।

JSW Infrastructure – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹280 | टारगेट प्राइस: ₹350 (+25%)

JSW इंफ्रा ने तीसरी तिमाही में Navkar Corporation का 70.37% अधिग्रहण पूरा किया। कंपनी की समेकित आय 26% बढ़कर ₹1,180 करोड़ रही और EBITDA 22% बढ़कर ₹590 करोड़ रहा। कंपनी का लक्ष्य FY30 तक लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए ₹9,000 करोड़ का निवेश करना है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की सलाह दी है।

Federal Bank – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹185.50 | टारगेट प्राइस: ₹225 (+21%)

Federal Bank का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ ₹950 करोड़ रहा, जो अनुमान से 7% कम है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) अनुमान के अनुरूप रही, जबकि NIM मामूली रूप से 3.11% पर स्थिर रहा। बैंक ने असुरक्षित लोन से दूरी बनाए रखी और डिपॉजिट में 1% की गिरावट दर्ज की। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की सलाह दी है।

Kaynes Technologies – खरीदारी की सलाह

करंट प्राइस: ₹4,942 | टारगेट प्राइस: ₹6,500 (+31.5%)

Kaynes Technologies की तीसरी तिमाही की आय सालाना आधार पर 30% बढ़ी, मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव सेगमेंट की मजबूत मांग के कारण। हालांकि, स्मार्ट मीटर ऑर्डर्स में देरी के चलते आय अनुमान से 16% कम रही। लेकिन चौथी तिमाही में इसकी भरपाई होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की सलाह दी है।

First Published - January 29, 2025 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट