facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

Adani के शेयर टूटे, खरीद का मौका

Last Updated- January 25, 2023 | 11:00 PM IST
Adani Group
Shutterstock

विश्लेषकों ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आई तेज गिरावट लंबी अवधि के लिहाज से इन शेयरों की खरीदारी का अच्छा मौका है। उन्होंने हालांकि कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा है।

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, भारी भरकम अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) से पहले शेयरों में गिरावट की आशंका थी। अदाणी समूह की इन कंपनियों में फंडामेंटल के लिहाज से कोई खामी नहीं है।

मूल्यांकन हालांकि चिंता का विषय था। तेज गिरावट ने इस चिंता को काफी हद तक दूर किया है।अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेज गिरावट वैसे निवेशकों को खरीदारी का अच्छा मौका दे रही है, जो मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से इसे खरीदना चाहते हैं।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकर का भी कहना है कि अदाणी समूह के शेयरों के साथ फंडामेंटल के लिहाज से कोई खामी नहीं है। उन्होंने इस रिपोर्ट के समय को लेकर सवाल उठाया, खास तौर से अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ से पहले।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि समूह के कारोबार के साथ कोई खामी है। हिंडेनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी समूह को लेकर जो सूचनाएं दी गई हैं वह सार्वजनिक तौर पर पहले से ही मौजूद है। इन शेयरों में हिंडेनबर्ग पहले ही शॉर्ट पोजीशन बना चुका है। ऐसे में रिपोर्ट पेश करने का समय उत्सुकता बढ़ाता है।

कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिहाज से अदाणी भारत व विदेश से कर्ज जुटा रहा है और यह दोनों बाजारों में नो योर कस्टमर के दायरे में है। इस रिपोर्ट पर बाजार ने अत्यधिक प्रतिक्रिया जता दी है। अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स (जहां अदाणी की बहुलांश हिस्सेदारी है) का कारोबार काफी अच्छा है। उसने ठोस बुनियाद रखी है और ये चीजें हवा में नहीं हैं।

First Published - January 25, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट