facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Adani के शेयर टूटे, खरीद का मौका

Last Updated- January 25, 2023 | 11:00 PM IST
Adani Group
Shutterstock

विश्लेषकों ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आई तेज गिरावट लंबी अवधि के लिहाज से इन शेयरों की खरीदारी का अच्छा मौका है। उन्होंने हालांकि कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा है।

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, भारी भरकम अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) से पहले शेयरों में गिरावट की आशंका थी। अदाणी समूह की इन कंपनियों में फंडामेंटल के लिहाज से कोई खामी नहीं है।

मूल्यांकन हालांकि चिंता का विषय था। तेज गिरावट ने इस चिंता को काफी हद तक दूर किया है।अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई तेज गिरावट वैसे निवेशकों को खरीदारी का अच्छा मौका दे रही है, जो मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से इसे खरीदना चाहते हैं।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकर का भी कहना है कि अदाणी समूह के शेयरों के साथ फंडामेंटल के लिहाज से कोई खामी नहीं है। उन्होंने इस रिपोर्ट के समय को लेकर सवाल उठाया, खास तौर से अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ से पहले।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि समूह के कारोबार के साथ कोई खामी है। हिंडेनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी समूह को लेकर जो सूचनाएं दी गई हैं वह सार्वजनिक तौर पर पहले से ही मौजूद है। इन शेयरों में हिंडेनबर्ग पहले ही शॉर्ट पोजीशन बना चुका है। ऐसे में रिपोर्ट पेश करने का समय उत्सुकता बढ़ाता है।

कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिहाज से अदाणी भारत व विदेश से कर्ज जुटा रहा है और यह दोनों बाजारों में नो योर कस्टमर के दायरे में है। इस रिपोर्ट पर बाजार ने अत्यधिक प्रतिक्रिया जता दी है। अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स (जहां अदाणी की बहुलांश हिस्सेदारी है) का कारोबार काफी अच्छा है। उसने ठोस बुनियाद रखी है और ये चीजें हवा में नहीं हैं।

First Published - January 25, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट