facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

अदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांग

Adani Power Share: कंपनी को मध्य प्रदेश की सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलने की जानकारी के बाद शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली।

Last Updated- September 11, 2025 | 11:41 AM IST
Adani Power Share

Adani Power Share Price: अदाणी ग्रुप की बिजली कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में गुरुवार (11 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में जोरदार हलचल देखने को मिली। बढ़त में खुलने खुलने के बाद अदाणी पावर के शेयर करीब 5 फीसदी गिर गए। हालांकि, कुछ ही देर बाद शेयरों में रिकवरी देखने को मिली और निचले स्तर से करीब 50 रुपये चढ़ गए।

बता दें कि एक ब्लॉक डील के जरिए 3.71 करोड़ शेयरों या 1 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के लेनदेन के चलते शेयर पर बिकवाली का दबाव आया। हालांकि, कंपनी को मध्य प्रदेश की सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलने की जानकारी के बाद शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। सुबह 10:43 बजे अदाणी पावर के शेयर 2.27 फीसदी की बढ़त लेकर 647.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: चार बार में 39,760 करोड़ खर्च! अब Infosys करने जा रही 5वां बायबैक, निवेशकों की निगाहें टिकीं

Adani Power को मिला आर्डर

अदाणी पावर को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी (MPPMCL) से ग्रिनशू ऑप्शन के तहत 800 मेगावाट (MW) पावर की सप्लाई के लिए अतिरिक्त ‘लेटर ऑफ अवॉर्ड’ (LoA) मिला है। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

यह क्षमता मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में बनाये जाने वाले नए 800 MW अल्ट्रा‑सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से आपूर्ति की जाएगी। इस नए लेटर ऑफ अवॉर्ड के साथ 29 अगस्त को मिले पहले लेटर ऑफ अवॉर्ड को मिलाकर MPPMCL से कुल अवार्डेड कैपेसिटी 1,600 MW हो गई है।

अदाणी पावर (Adani Power) इस प्लांट और संबंधित बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस परियोजना के निर्माण फेस में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से लगभग 9,000‑10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबकि संचालन शुरू होने पर कम से कम 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा है कि दोनों यूनिट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एन्ड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत लागू की जाएंगी। साथ ही पावर की दर यानी टैरिफ 5.838 रुपये प्रति यूनिट (kWh) होगी।

यह भी पढ़ें: 2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेट

Adani Power Share: एक महीने में 9% चढ़ा

अदाणी पावर के शेयरों में पिछले कुछ समय में अच्छी तेजी देखने को मिली है। एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। दो हफ़्तों में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने में शेयर ने 9 फीसदी और तीन महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि छह महीने में स्टॉक 26 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक 3.12 फीसदी चढ़ा है।

First Published - September 11, 2025 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट