facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

ये 5 पैनी स्टॉक्स कम कीमत में बड़े रिटर्न की संभावना दिखा रहे हैं, तकनीकी संकेत बता रहे हैं तेजी का मौका

Last Updated- September 11, 2025 | 12:54 PM IST
Penny Stocks to india

Penny Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में जिन शेयरों की कीमत ₹10 या उससे कम होती है, उन्हें पैनी स्टॉक्स कहा जाता है। ये शेयर कभी-कभी बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं क्योंकि कीमत कम होती है, लेकिन इन्हें निवेश के लिए जोखिम भरा माना जाता है। पैनी स्टॉक्स की मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होती है, इसलिए इनके भाव में जल्दी उतार-चढ़ाव और मार्केट मैनिपुलेशन का खतरा रहता है। इसलिए निवेशकों को पैनी स्टॉक्स में सावधानी बरतनी चाहिए।

BSE के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रोजाना करीब 100 पैनी स्टॉक्स BSE पर ट्रेड होते हैं। इनमें से 6 BSE A-ग्रुप के हैं, जो आम तौर पर अधिक तरल और एक्टिव शेयर माने जाते हैं। ये 6 स्टॉक्स हैं:

Vodafone Idea, GTL Infrastructure, Kesoram Industries, Dish TV, Easy Trip Planners, Vakrangee

इसके अलावा, BSE डेटा दिखाता है कि लगभग एक-तिहाई पैनी स्टॉक्स की कीमत ₹2 से भी कम है। बहरहाल, हालिया मार्केट ट्रेंड को देखते हुए टेक्निकल चार्ट के मुताबिक कुछ पेनी स्टॉक्स में उछाल की संभावना बन रही है। कौन हैं ये Penny Stocks – आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

1. Steel Exchange India

मौजूदा कीमत: ₹9.50

संभावित टारगेट: ₹12.00

बढ़ोतरी की संभावना: 26%

सपोर्ट: ₹9.20; ₹8.10

रेजिस्टेंस: ₹9.80; ₹10.10; ₹11.30

तकनीकी चार्ट बताते हैं कि स्टॉक अगर ₹9.80 के ऊपर बंद होता है तो यह ₹12 तक बढ़ सकता है। अगर स्टॉक ₹9.20 से नीचे गिरा, तो ₹8.10 तक जा सकता है।

Steel Exchange India stock outlook

2. Vishwaraj Sugar Industries

मौजूदा कीमत: ₹9.33

संभावित टारगेट: ₹11.30

बढ़ोतरी की संभावना: 21%

सपोर्ट: ₹9.00; ₹8.80

रेजिस्टेंस: ₹9.50; ₹10.50; ₹11.00

स्टॉक 100-डे मूविंग एवरेज (₹9.50) के पास ट्रेड कर रहा है। इसके ऊपर ब्रेकआउट होने पर ₹11.70 तक बढ़ सकता है।

Vishwaraj Sugar stock outlook

यह भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेट

3. Country Condo’s

मौजूदा कीमत: ₹7.25

संभावित टारगेट: ₹10.75

बढ़ोतरी की संभावना: 48%

सपोर्ट: ₹6.90; ₹6.80

रेजिस्टेंस: ₹8.10; ₹9.10; ₹9.60; ₹10.20

स्टॉक ₹6.80–₹6.90 के सपोर्ट क्षेत्र में ट्रेड कर रहा है। इस जोन के ऊपर रहकर यह ₹10.75 तक बढ़ सकता है।

Country Condo stock outlook

4. Reliance Home Finance

मौजूदा कीमत: ₹4.72

संभावित टारगेट: ₹6.70

बढ़ोतरी की संभावना: 42%

सपोर्ट: ₹4.50; ₹4.10

रेजिस्टेंस: ₹4.90; ₹5.30; ₹5.50; ₹6.00

Reliance Home Finance का स्टॉक तब तक तेजी दिखा सकता है जब तक यह ₹4.50 के स्तर के ऊपर बना रहे। अगर यह इसके नीचे गिरा तो ₹4.10 पर 200-दिन का मूविंग एवरेज सपोर्ट दे सकता है। ऊपर की ओर, स्टॉक ₹6.70 तक बढ़ सकता है, जबकि बीच में ₹4.90, ₹5.30, ₹5.50 और ₹6.00 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है।

Reliance Home stock outlook

यह भी पढ़ें: अदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांग

5. Aksh Optifibre

मौजूदा कीमत: ₹7.70

संभावित टारगेट: ₹9.70

बढ़ोतरी की संभावना: 26%

सपोर्ट: ₹7.80; ₹7.10

रेजिस्टेंस: ₹8.30; ₹9.00

Aksh Optifibre का स्टॉक ₹7.80 के 20-दिन के मूविंग एवरेज सपोर्ट को टेस्ट कर रहा है। अगर यह इसके नीचे गिरा, तो शॉर्ट-टर्म सपोर्ट ₹7.10 पर मिलेगा। ऊपर की ओर, स्टॉक ₹9.60 तक बढ़ सकता है, जबकि बीच में ₹8.30 और ₹9.00 पर रेजिस्टेंस रहेगा।

Aksh Optifibre stock outlook

First Published - September 11, 2025 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट