facebookmetapixel
BHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्स

आने वाले दिनों में निफ्टी में 4350-4400 का स्तर संभव

Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 AM IST

बुधवार को निफ्टी अपने 4150 के तगड़े रेसिस्टेंस स्तर से ऊपर जाकर बंद हुआ है। तेल की कीमतें कमजोर पड़ने, राजनीतिक संकट कम होने, अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती और शार्ट कवरिंग इसकी बड़ी वजह रही हैं।


टेक्निकली अब यह तेजी निफ्टी को एक दो दिन में 4350-4400 के स्तर तक ले जा सकती है। बाजार को लगता है कि अब ताजा शार्ट पोजीशन 4400 के स्तर से ऊपर ही बनेंगे। निफ्टी जुलाई वायदा के सौदों में खरीदारी हावी रही और 38 फीसदी वॉल्यूम कारोबार के पहले घंटे में ही पूरा हो गया और इसका औसत भाव 4070 रहा जबकि वायदा भाव 4144 से गिरकर 4050 पर आ गए।

मंदड़ियों के पास शार्ट कवरिंग के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। इंट्रा-डे ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखें तो जब बाजार 4050-4100 के बीच स्थिर हो रहा था तब मंदड़ियों ने अपने शार्ट कवर किये हैं। इसके अलावा जुलाई का ओपन इंटरेस्ट 28.5 लाख शेयरों से बढा जो बाद में घटकर 10.9 लाख शेयरों पर आ गया। इससे साफ है कि शार्ट कवरिंग हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा., एनटीपीसी, रिलायंस पेट्रो, हिंदुस्तान यूनीलीवर और टीसीएस में शार्ट कवरिंग  देखी गई ।

कॉल और पुट ऑप्शन के आंकडों को देखें तो निफ्टी में 4000 के स्तरों पर तगड़ा सपोर्ट बना है और 4500 से ऊपर इसमें कड़ा रेसिस्टेंस देखा जा रहा है। कारोबारियों को 4200 पर (ओपन इंटरेस्ट 10.9 बढ़ा), 4300 पर (ओपन इंटरेस्ट 18.8 बढ़ा) और 4400 पर (ओपन इंटरेस्ट 8.14 बढ़ा)कॉल की खरीदारी करते देखा गया जो कंसॉलिडेशन का संकेत देता है। इन स्तरों पर कुल ओपन इंटरेस्ट 75.9 लाख शेयरों का रहा (कॉल ऑप्शन ओपन इंटरेस्ट का 30 फीसदी) जो इस बात का संकेत है कि कॉल खरीदार तगड़ा सपोर्ट बना रहे हैं।

First Published - July 9, 2008 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट